जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नालंदा के सोनू को पूरी उम्र मदद करने का भरोसा दिलाया है. बता दे, पप्पू यादव सोनू कुमार से मिलने के लिए बुधवार को नालंदा पहुंचे थे. हरनौत के निमाकोल गांव पहुंचकर पप्पू यादव ने सोनू और उसके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सोनू को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की और ताउम्र उसकी मदद का भरोसा दिलाया. वहीं इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के युवा अध्यक्ष राजू दानवीर भी मौजूद थे.

बता दे, इस दौरान पप्पू यादव ने पक्ष और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष के लोग केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. उन्होंने आगे कहा कि लोग पॉलिटिकल इवेंट न कर ये लोग गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करें. बिहार के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत है. केंद्र में सुशील मोदी की सरकार है, वे हर जिले में नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल खुलवाएं. उनके तीन हजार रुपए देने से कुछ नहीं होने वाला है. वहीं उन्होंने देश में मंदिर-मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि बीजेपी की सरकार देश के लोगों को असल मुद्दे से भटकाने के लिए ये सब कर रही है.

वहीं मौके पर पार्टी के युवा अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि बिहार सरकार गरीब बच्चों को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए ताकि गरीबों के बच्चे भी IAS और IPS बन सकें. बता दें कि नालंदा का रहने वाला सोनू कुमार उस वक्त चर्चा में आया था जब उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने की गुहार लगाई थी. सोनू ने कहा था कि गांव के स्कूल में अच्छी पढाई नहीं होती है। IAS बनने के लिए उसका अच्छे स्कूल में एडमिशन कराया जाए. जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को सोनू का एडमिशन कराने का निर्देश दिया था.