पटना में गंगा किनारे जब लोकनायक गंगा पथ (जो मरीन ड्राइव के नाम से भी मशहूर है) बनकर तैयार हुआ तो दीघा रोटरी के पास लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। इसे देखते हुए गांधी मैदान स्थित सभ्यता द्वार से दीघा रोटरी तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गंगा पाथवे बनाने का फैसला लिया गया है। यह पाथवे कलेक्ट्रेट घाट से शुरू होगा। दीघा रोटरी के पास लोगों को बैठने की व्यवस्था की जाएगी ताकि परिवार के साथ लोग गंगा जेपी पथ का आनंद ले सकें।

पैदल ही पहुंच सकेंगे दीघा रोड रोटरी
जानकारी के अनुसार गंगा चैनल को भी रोटरी तक विकसित करने का प्लान है ताकि गर्मी के दिनों में भी इस इलाके की खूबसूरती बनी रहे। इस सबंध में बीएसआरडीसी के अधिकारियों का कहना है कि शाम सात बजे से रात दो बजे तक इन दिनों दीघा रोटरी के पास काफी भीड़ हो रही है। यहां खाने पीने के समान के साथ लोग गंगा का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों की सुविधा को देखते हुए रोटरी के पास बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

इसके अलावा हरियाली भी विकसित की जानी है। सभ्यता द्वार देखने जाने वाले लोगों को यदि दीघा रोटरी तक जाना होगा तो वे जेपी गंगा पथ की बजाय पाथवे से ही पैदल वहां पहुंच सकते हैं। मॉर्निंग वाक करने वालों के लिए भी यह पाथवे काफी उपयोगी होगा।

एक और रोटरी को किया जाएगा विकसित
ज्ञात हो कि जेपी गंगा पथ के दीघा रोटरी के पास अधिक भीड़ होने लगी है। इसलिए अब बीएसआरडीसी जनार्दन घाट के पास बने रोटरी को भी विकसित करने का प्लान किया है। बीएसआरडीसी के अधिकारियों का कहना है कि जनार्दन घाट के पास रोटरी के पास लाइटिंग, फेवरब्लॉक आदि लगाया जाएगा ताकि वहां लोगों को शाम में गंगा के किनारे आनंद लेने में सुविधा हो सके।