पटनावासियों को जल्द एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 जून को जेपी गंगा पथ का उद्घाटन करेंगे. बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शाम 4:00 बजे उद्घाटन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. साथ ही करबिगहिया फ्लाईओवर का भी लोकार्पण किया जाएगा. करबिगहिया फ्लाईओवर से खगौल पथ का जुड़ाव होगा.

जेपी गंगा पथ को अटल पथ, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट और पीएमसीएच से जोड़ा जाएगा. इस पथ के शुरू होने से पटनावासियों का खूबसूरत नजारों और गंगा की लहरों के बीच रोमांच के साथ सफर करने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. साथ ही लोगों को एक जगह से दूसरे जगह में आसानी होगी और जाम से भी मुक्ति मिलेगी.

गंगा पथ पर 8 जगहों पर संपर्क पथ का निर्माण किया गया है. पहले फेज में एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट और पीएमसीएच से दीघा दीदारगंज एलिवेटेड रोड का संपर्क पथ जुड़ेगा. वहीं इसके बन जाने से दानापुर से गांधी मैदान के मार्ग पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा. जिससे शहरवासी कम समय में ज्यादा दूरी तय कर पाएंगे.

बता दें कि जेपी गंगा पथ का निर्माण सितंबर 2013 में शुरू हुआ था. हालांकि कोरोना की वजह से इसको बनने में ज्यादा समय लगा है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक जयप्रकाश गंगा पथ की कुल लंबाई 20.5 किलोमीटर होगी. वहीं इस पथ के निर्माण पर कुल 4000 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. उद्घाटन से पहले इसको लेकर निर्माण एजेंसी युद्ध स्तर पर काम कर रही है ताकि सड़क का उद्घाटन बिना किसी परेशानी के हो सके.