पटना के दीघा से दीदारगंज तक बनने वाले गंगा पाथवे के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। दीघा से लेकर एन सिन्हा इंस्टिट्यूट तक यह बनकर लगभग तैयार हो चुका है, क्योंकि सड़क पर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है। हालांकि अभी इस का उद्घाटन नहीं हुआ है। इसके उद्घाटन के संभावित तिथि 2 जून बताई जा रही है। एएन सिन्हा से पीएमसीएच तक एलिवेटेड रोड है। उसे भी फाइनल टच दिया जा रहा है। गंगा पथ पर पर्याप्त रोशनी के लिए बिजली खंभा लगाने का काम तेजी से हो रहा है।

500 बिजली के पोल पर लगेगी लाइट्स
जानकारी के अनुसार 25 मई तक लगभग 500 बिजली खंभा पर बल्ब लगा कर दीघा से पीएमसीएच तक गंगा पथ को दूधिया रोशनी में जगमग करने की योजना है। अभी सड़क के बीचोंबीच बिजली का खंभा लगाने का काम हो रहा है। सड़क के दोनों किनारे भी बिजली का खंभा लगा कर रोशनी की व्यवस्था होगी। छह जगहों पर ट्रांसफर्मर लगा कर बिजली आपूर्ति का कनेक्शन दिया जायेगा।

25 से 30 मीटर दूरी पर लगेगा बिजली का पोल
बताया जा रहा है कि पीएमसीएच के बीच 25 से 30 मीटर की दूरी पर बिजली के खंभा पर बल्ब लगाने का काम हो रहा है। इसमें लगभग 500 बिजली का खंभा पर बल्ब लगेगा। कहीं-कहीं बीच में यह दूरी आवश्यकतानुसार कम और अधिक भी हो सकती है। अभी सड़क के बीचोंबीच बिजली का खंभा लगाने का काम हो रहा है। यह काम पूरा होने के बाद सड़क के दोनों साइड लगेगा। फिलहाल बिजली कनेक्शन के लिए केबल बिछाने का काम किया जा रहा है।