पटना : जैसे ही ठंड का मौसम आता है वैसे ही ठंड के कपड़ों की डिमांड पूर्णरूपेण बढ़ जाता है इसलिए हर साल तिब्बती मार्केट जैसे कि हम लहासा मार्केट भी कहते हैं यह बिहार में आकर पटना मुजफ्फरपुर जैसे नगरों में अपनी दुकान लगाते हैं। पहले यह सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में ही इस तरह की दुकान लगाते थे। मुजफ्फरपुर में भी पिछले 4 सालों से लहासा मार्केट गोला इलाके में लगते आ रहा है। तिब्बती मार्केट आम गोला इलाके में 10 फरवरी तक रहेगा।

कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के कपड़ों से लेकर कार्डिगन और फैंसी स्वेटर की बड़ी रेंज यहां उपलब्ध है। इसके साथ ही चुकी शादी विवाह का मौसम आ रहा है तो उसको लेकर पार्टी वियर कपड़ों की भी काफी बड़ी रेंज है जिसे आप पहन कर सर्दियों में होने वाली शादी में स्टाइलिश दिख सकते हैं। तिब्बती मार्केट में शेरपा उलन के कपड़े खरीदारों के द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं।
मुजफ्फरपुर तिब्बती मार्केट की संचालिका केलसंग बताती हैं कि वह 4 साल से मुजफ्फरपुर में लहासा मार्केट लगा रही हैं। वह आगे बताती हैं कि मार्केट लगाने के लिए यह कपड़े उनकी यूनियन से सप्लाई किया जाता है और वह कहती हैं कि कम रेंज में हमारे पास अच्छी क्वालिटी की बेहतरीन कपड़े हैं। जितने कम रेट में जिस क्वालिटी का कपड़ा हम दे रहे हैं वह आपको पूरे बाजार में कहीं नहीं मिलेगा। पिछले कुछ सालों से कोरोना के कारण अच्छा व्यापार नहीं हो पाया था परंतु अब सब ठीक है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल हम अच्छा व्यापार करेंगे।

पुरुषों के लिए ₹800 से है जैकेट की रेंज शुरू
अगर आप पुरुष हैं और आपको अच्छे क्वालिटी के कपड़े कम रेंज में चाहिए तो आप लहासा मार्केट का रुख कर सकते हैं। तिब्बती मार्केट में ₹800 से मेंस के जैकेट की रेंज शुरू है । इसके साथ-साथ अगर पुरुष स्टाइलिश स्वेटर, ट्रैकसूट या अन्य ठंढ के कपड़े के लिए कोई मार्केट ढूंढ रहे हैं तो उन्हें तिब्बती मार्केट में जाकर एक बार जरूर देखनी चाहिए। केलसंग आगे बताती है कि तिब्बती मार्केट में बेचे जाने वाले उनके कपड़े जानवरों के असल ऊन शेरपा उलन से बने होते हैं जो की बहुत ही आरामदायक होते हैं।