पिछले कुछ दिनों में बिहार में एक और खनिज खोजा गया है। यह देखा गया है कि पिछले कुछ दिनों में बिहार में भी कोयला भंडारण की खोज हुई और जमुई में भी सोने के भंडारण की खोज हुई। इस बीच 2 जिले मिले हैं जहां पेट्रोलियम की खोज की जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि पेट्रोल की खोज दो जिलों में की जाएगी।
Bihar government has begun the process to give Petroleum Exploration License (PEL) to assess the presence of oil reserves in Samastipur and Buxar districts in the state, a top official said on Monday. https://t.co/ImrGKc2uZ5
— Economic Times (@EconomicTimes) May 30, 2022
हालांकि आपको बता दें कि जिन दो जिलों में पेट्रोल की खोज की जानी है, वे हैं बक्सर और समस्तीपुर। बिहार सरकार को इसकी समिति का प्रमुख बनाया गया है और यह बहुत स्पष्ट है कि इन 2 जिलों में पेट्रोलियम की खोज शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार के तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम से बिहार में तेल की खोज के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी गई है।

यह भी कहा जा रहा है कि समस्तीपुर और बक्सर जिले में गंगा बेसिन में पेट्रोलियम की खोज हो सकती है। विभाग की प्रमुख सचिव हरजोत कौर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ओएनजीसी को गंगा बेसिन पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन की जिम्मेदारी दी जाएगी। आपको बता दें कि समस्तीपुर में 308.32 वर्ग किलोमीटर और बक्सर में 52.32 वर्ग किलोमीटर इन क्षेत्रों में खोज की जा सकती है।