आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार से पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक़ उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में निगरानी में रखा गया है. वहीं लालू यादव की तबीयत को लेकर उनके उनके चाहने वाले व समर्थक चिंतित हैं. सभी जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने भी लालू यादव का हाल जाना है. पीएम ने तेजस्वी को फोन कर लालू यादव के तबीयत के बारे में जानकारी ली है.

मंगलवार की रात पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात की और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तबीयत के बारे में जानकारी ली है. पीएम ने जल्दी लालू यादव के स्वस्थ्य होने की कामना की है. वहीं तेजस्वी यादव पिता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि जरुरत पड़ी तो दिल्ली भी ले जाया जा सकता है. इससे पहले बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने लालू प्रसाद के जल्द ठीक होने की कामना की है. साथ ही उन्होंने जरुरत पड़ने पर नीतीश सरकार को लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने को भी कहा है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि ईश्वर से प्रार्थना है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जल्द ठीक हो कर घर लौटें. राज्य सरकार को उनके स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए और यदि आवश्यक हो, तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जानी चाहिए. इससे पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जमुई सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को पारस अस्पताल में लालू प्रसाद से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।