12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और झारखंड के दौरे पर होंगे. जहां पीएम मोदी झारखंड में नवनिर्मित देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. वहीं दूसरी तरफ बिहार में चल रहे बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में वह हिस्सा लेंगे. इसको लेकर दोनों ही राज्यों में तैयारियां जोरों पर है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 जुलाई को पटना आने का कार्यक्रम है. इस एक दिवसीय बिहार दौरे के कार्यक्रम में पीएम मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे.  पीएम मोदी का यहां कार्यक्रम कैसा होगा इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. बता दें कि पीएम मोदी के इस एक दिवसीय दौरे का कार्यक्रम कैसा होगा इसकी विस्तृत जानकारी अभी तक नहीं आई है. 

बता दें कि बिहार विधान मंडल परिसर में शताब्दी स्तंभ का निर्माण कार्य तेजी पर है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस शताब्दी स्तंभ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर मानसून सत्र के अंतिम दिन सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष के बीच चर्चा हुई है. जब विजय सिन्हा और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात चल रही थी इस दौरान अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री ने बुलाया था. इसके बाद ही यह जानकारी निकलकर सामने आई की प्रधानमंत्री 12 जुलाई को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं.