प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी बिहार विधानसभा परिसर में बने शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में पटना में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और यातायात के इंतजामों में बदलाव किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री के दौरे के पहले एसपीजी ने पटना आकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया है. प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 12 जुलाई को डेढ़ घंटे पटना में रहेंगे. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर संजय गांधी जैविक उद्यान यानी पटना जू और इको पार्क बंद रहेगा.

एयरपोर्ट से लेकर विधानमंडल क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. पटना के कई रूट पर 12 जुलाई को दोपहर 4 बजे से कार्यक्रम समाप्ति/ यातायात सामान्य होने तक सिर्फ एम्बुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन, विशिष्ट महानुभाव जिसका आवासन हो या पासधारक वाहन को छोड़कर अन्य किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रधानमंत्री के आगमन के पहले हार्डिंग रोड की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. दोपहर 4.00 बजे से प्रधानमंत्री के विदा होने तक हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.

प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय एयरपोर्ट इलाके में नो-फ्लाईंग जोन रहेगा. शेष अवधि में घरेलू विमान उड़ान भरेंगे. हवाई यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए राइडिंग रोड और एयरपोर्ट रोड में प्रधानमंत्री का कारकेड गुजरने के समय ही कुछ देर के लिए बंद रखा जाएगा. विधानमंडल परिसर की ओर आने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. बेली रोड पर सामान्य रूप से वाहनों का आवागमन होगा. 12 जुलाई को दोपहर 4 बजे से कार्यक्रम समाप्ति या यातायात सामान्य होने तक जिन वाहनों को एयरपोर्ट जाना हो वे डुमरा टोओपी से राईडिंग रोड होते हुए जा सकते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. विधानसभा भवन को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया है. विधानसभा परिसर को एकदम नया लुक दिया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की देखरेख में पूरा कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में सभी विधायकों और सभी सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है. राज्यपाल, मुख्यमंत्री, बिहार विधान परिषद के सभापति और बिहार सरकार के सभी मंत्री के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी एक से डेढ़ घंटे तक विधानसभा परिसर में रहेंगे.