सनातन सांस्कृतिक समागम में भाग लेने के लिए भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत बक्सर गए हुए थे। इस दौरान माननीय मंत्री ने कहा की भारत की सबसे बड़ी समस्या गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी है। उन्होंने आगे बोला कि जब ब्रिटिश पार्लियामेंट में मुझसे पूछा गया कि हमारे देश भारत की सबसे बड़ी समस्या क्या है तब मैंने बताया कि बेरोजगारी, भुखमरी और गरीबी सबसे बड़ी समस्या है।

इससे पहले बिहार के रोहतास जिले में झारखंड से जोड़ने वाले पुल के शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय मंत्री माननीय नितिन गडकरी बिहार पहुँचें थे। बिहार के रोहतास में सोन नदी पर पण्डुका पल के शिलान्यास के दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने प्रगतिशील सोच का मंत्री बताया। बता दें कि इस पुल के बनने से NH-19 और NH-39 सीधे जुड़ जाएंगे। जिससे बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन सरल हो जाएगा।

शिलान्यास के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा-“केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पार्टी और विचारधारा से ऊपर उठ कर देश के लिए काम करते हैं। उनके जैसा सोच का प्रगतिशील मंत्री केंद्र में दूसरा कोई नहीं है। अगर केंद्र सरकार में हर मंत्री इनके जैसा हो जाये तो देश और प्रदेश का विकास बहुत तेजी से होगा।”