यूपीएससी परीक्षा में सफल होना हर किसी के बस की बात नहीं होती फिर भी इच्छुक लोग लाखों की संख्या में यूपीएससी की परीक्षा देते हैं। अपनी कठिन परिश्रम के बदौलत हर साल लाखों लोग इस कठिन परीक्षा में उत्तीर्ण भी हो जाते हैं। आज हम आपको प्रतिभा वर्मा के बारे में बताएंगे। प्रतिभा अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत यूपीएससी परीक्षा पास कर आज एक आईएएस ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभाल रही हैं। आइये जानते हैं प्रतिभा वर्मा के बारे में।

उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं प्रतिभा
प्रतिभा वर्मा (Pratibha Verma) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सुल्तानपुर (Sultanpur) के ही एक स्कूल से पूरी की है। उन्होंने गांव के एक स्कूल से ही 10वीं पास किया। सीबीएसई (CBSE) से 12वीं करने के बाद वह आईएएस (IAS) की तैयारी के लिए दिल्ली (Delhi) आ गईं। वर्ष 2014 में प्रतिभा ने आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से बीटेक (BTech) कर 2 साल तक एक फोन के कंपनी में काम किया।

नौकरी छोड़ किया यूपीएससी की तैयारी
नौकरी करने के 2 वर्ष बाद प्रतिभा ने साल 2016 में नौकरी छोड़कर आईएएस (IAS) की तैयारी में जुट गईं लेकिन उन्हें अपनी पहली प्रयास में सफलता हासिल नहीं हुई। असफल होने के बाद भी उन्होंने अपने विश्वास को टूटने नहीं दिया और एक बार फिर जोरशोर से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गईं।

ट्रेनिंग के दौरान भी करती रही तैयारी
अतः, दूसरे प्रयास में प्रतिभा को 489वां रैंक के साथ सफलता हासिल हुई। यूपीएससी क्लियर करने के बाद उन्हें आईआरएस (IRS) का पद मिला और वह ट्रेनिंग पर चली गई। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान भी प्रतिभा आईएएस (IAS) की तैयारी में पूरे जी-जान से जुटी रही।
काम करने के साथ-साथ करती थी पढ़ाई
काम करने के साथ-साथ वह पूरी लगन से तैयारी करती रही। वर्ष 2019 में प्रतिभा यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर सफल हुई। अपने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के दम पर प्रतिभा ने अपने सपनों को पूरा किया और आज एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) के रूप में कार्यभार संभाल रही हैं।