लगातार बढ़ रही महंगाई के लोग काफी परेशान हैं. बढ़ती मंहगाई की वजह से आम आदमी का बजट गड़बड़ हो रहा है. इस बीच एक बार फिर से तेल तेल एवं गैस कंपनियों ने घरेलू के साथ ही कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि कर दी हैं. इस माह तीसरी बार रसोई गैस की कीमतों में संशोधन किया गया है. 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये से भी आगे निकल गयी है. घरेलू और कमर्शियल गैस की नयी दरें 19 मई से प्रभावी हो गई.

जानकारी के मुताबिक 14.2 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर तीन रुपये महंगा हो गया है. इसकी कीमत 1098.00 रुपये से बढ़कर 1101.00 रुपये पर पहुंच गयी है. पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1.50 रुपये बढ़ कर 405.50 रुपये पर पहुंच गयी है. 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत में 2.50 रुपये की वृद्धि की गयी है. इसकी कीमत 788.50 रुपये से बढ़कर 791.00 रुपये हो गई है.

गौरतलब है कि बीते दिनों पीएनजी और सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. दाम बढ़ने के बाद पटना में सीएनजी की कीमत 84.46 रुपये प्रति किलो हो गई थी. इसके साथ ही पीएनजी के दाम में भी दो रुपये प्रति किलो का इजाफा किया गया था. पीएनजी की पहले कीमत 49.87 रुपये प्रति किलो थी, दो रुपये बढ़ने के बाद 51.87 रुपये प्रति किलो हो गई. इससे पहले भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में एक मई को इजाफा किया गया था.