बरनाला। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की 8वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप करने वाले मनप्रीत सिंह का नाम राज्यभर में चर्चित हो गया है। गरीब घर का यह बच्चा मन लगाकर पढ़ता है, और आईएएस बनना चाहता है। आठवीं की कक्षा में 600 में से 600 अंक प्राप्त करके वह प्रदेश भर में अव्वल आया है। उसके पिता नहीं हैं, उसके जन्म के कुछ ही समय बाद पिता का साया उठ गया था। मां ने ही पाला-पोषा। उसकी मां घर पर सिलाई मशीन चलाती हैं।

बिन बाप के गरीब बच्चे की प्रतिभा को दाद
जब पंजाब में लोगों को यह बात पता चली कि बरनाला स्थित गांव गुमटी के मनप्रीत सिंह ने वार्षिक बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, तो उसके प्रति सुहानुभूति और बढ़ गई।जिला शिक्षा आॅफिसर सर्वजीत सिंह तूर, सरकारी मिडल स्कूल गुमटी के हेड मास्टर दर्शन सिंह और डीसी हरीश नैयर समेत कई पदाधिकारियों ने उसे सम्मानित किया। साथ ही कहा कि, मनप्रीत को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी।

ट्राइडेंट ग्रुप ने दिया 1 लाख का इनाम
आज खबर यह है कि, मनप्रीत को पंजाब के ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा 1 लाख रुपए की राशि देकर प्रोत्साहित किया गया है। ट्राइडेंट के अधिकारी उसे घर जाकर सम्मानित करने आए। ट्राइडेंट के एडमिन हेड रूपिंदर गुप्ता ने कहा कि ट्राइडेंट के संस्थापक पदमश्री राजिंदर गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि बच्चे को 1 लाख का उपहार दिया जाए।’
‘अगली पढ़ाई का सारा खर्च भी उठाएंगे’
गुप्ता बोले कि, मनप्रीत की अगली कक्षाओं की पढ़ाई का सारा खर्च भी वह उठाएंगे। वहीं, डीसी हरीश नैयर ने कहा कि बच्चे की आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए वह भी प्रदेश सरकार को पत्र लिखेंगे।’ गांववाले भी मनप्रीत की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा दूर-दराज के लोग और संस्थाएं भी मदद को आगे आ रही हैं। मनप्रीत की मां सिलाई मशीन चलाकर गुजारा करती हैं।