बिहार के पूर्णिया जिले और सीमांचल के निवासियों के लिए अच्छी खबर है. पूर्णिया के चांदपुर में हवाई अड्डा निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी बाधा दूर कर ली गई है, जिसके बाद अब यहां जल्द हवाई अड्डा का निर्माण कार्य शुरू होगा.

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डा से संयुक्त परिचालन के लिए सिविल इनक्लेव और संपर्क पथ निर्माण के लिए चिन्हित अर्जित भूमि लगभग 52 एकड़ में से लगभग 34 एकड़ भूमि को अधिग्रहित किया गया है. इसे भारतीय मविमानपत्तन प्राधिकरण को निःशुल्क ट्रांसफर करने का निर्णय हो गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अंतर्गत सिविल विमानन निदेशालय ने इस 34 एकड़ भूमि का दखल प्राप्त करने हेतु विभागीय पदाधिकारी को नामित कर दिया है.

उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय के बाद पूर्णिया हवाई अड्डा निर्माण की भू-अर्जन संबंधी समस्या के दूर हो जाने से अब निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. हवाई अड्डा बन जाने से पूर्णिया प्रमंडल सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र के लोगों को दूर-दराज यात्रा करने में सुविधा होगी. साथ ही यहां निवेशकों का आकर्षण भी बढ़ेगा. जमीन अधिग्रहण की बाधा दूर होने के बाद पूर्णिया हवाई अड्डा पर अलग से सिविल इन्कलेव, कार्गो सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाना है.

बता दें कि दरभंगा के बाद पूर्णिया में हवाई अड्डा निर्माण से इस पूरे इलाके की तस्वीर बदल जाएगी. अभी इस इलाके में लोगों को हवाई यात्रा करने के लिए पटना या बागडोगरा जाना पड़ता था, लेकिन यहां एयरपोर्ट बनने से सीमांचल के लोगों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.