भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिला में कार्यकताओं से मिलने आरा पहुंचे पूर्व जेडीयू अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) ने निजी रिसोर्ट में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (RCP Singh on CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. आरसीपी सिंह ने तीखा हमला करते हुए कहा कि एक समय बिहार में नीतीश कुमार की औकात क्या थी, उनसे मेरी औकात तब भी ज्यादा थी और अब भी ज्यादा है. जब वो कुछ नहीं थे और टिकट के लिए घूम रहे थे. तब हम 1982 में आईएएस बन चुके थे, वो क्या हमको पहचान देंगे.

कोई किसी को पहचान नहीं देता’:

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने नेवी की परीक्षा दी थी लेकिन फेल हो गए और हम आईएएस के परीक्षा में पूरे भारत मे 13 वा रैंक लाये थे. कोई किसी को पहचान नहीं देता. लोकतंत्र के इस देश में सभी नागरिक एक सम्मान हैं. वहीं, ईटीवी भारत जब सवाल किया कि क्या आप बीजेपी में शामिल हो रहे तो, उन्होंने गोलमटोल जवाब देते हुए कहा कि मेरे लिए सारे दरवाजे खुले हैं, अभी हम सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. आगे क्या होगा अभी वो खुद नहीं जानते है.

“जब वो कुछ नहीं थे और टिकट के लिए घूम रहे थे. तब हम 1982 में आईएएस बन चुके थे, वो क्या हमको पहचान देंगे, कोई किसी को पहचान नहीं देता. लोकतंत्र के इस देश में सभी नागरिक एक सम्मान हैं. बिहार में नीतीश कुमार की औकात क्या थी, उनसे मेरी औकात तब भी ज्यादा थी और अब भी ज्यादा है”- आरसीपी सिंह, पूर्व जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष

नीतीश के पीएम चेहरा पर कही ये बातः

जब उनसे पूछा गया कि किशनगंज में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में आपको सदस्यता दिलाई जाएगी, तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया गया कि ऐसी कोई जानकारी उनको नहीं है. आगे उपेंद्र कुशवाहा के उनके पक्ष में आने की बात पर बोले कि सम्भावना का कुछ कहा नहीं जा सकता. पूरे बातचीत के दौरान पूर्व जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के निशाने पर सिर्फ नीतीश कुमार ही रहे. नीतीश कुमार के पीएम चेहरा बनने के सवाल पर वो बोले कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव या कई और ऐसे नेता हैं, वो सभी खुद में एक शख्शियत हैं. जो खुद इतना बड़ा नेता है वो इनको क्या नेता मानेगा.