बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी किया जायेगा। बिहार बोर्ड की तरफ से इसकी जानकारी दे दी गई है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर 2 बजे बोर्ड के मुख्य बिल्डिंग में इसकी घोषणा करेंगे। बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा में इस बार 13 लाख 18 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 81 हजार 975 छात्राएं और 6 लाख 36 हजार छात्र थे। इस बार परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी तक किया गया था।
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 21, 2023
यहां कर सकते है रिजल्ट चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जहां छात्र को अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा।

123 केंद्र पर हुई थी कॉपियों की जांच
24 फरवरी से 123 केंद्रों इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की जांच की जा रही थी। क़पियों की जांच के लिए कुल 20427 प्रधान परीक्षक और परीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 6944777 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। कंप्यूटर कर्मियों चेकर और मेकर के लिए 1599 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था।