पटना: मंगलवार को बिहार में महागठबंधन की सरकार ने कैबिनेट से 20 लाख रोजगार को मंजूरी (Cabinet approves 20 lakh jobs in Bihar) दी. इसको लेकर राजद कार्यकर्ता अपनी सरकार के काम काज से काफ़ी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लगातार महागठबंधन सरकार द्वारा जो काम किया जा रहा है उसको जनता के सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने 10 सर्कुलर रोड यानी राबड़ी आवास के सामने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है कि- ”मुस्कुराइए आप रोजगार वाली सरकार में हैं.”

वादे पूरे करने वाली महागठबंधन सरकार:

पोस्टर के जरिए राजद कार्यकर्ता ने ये दिखाने की कोशिश की है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जो वादा किया था उसे पूरा किया जा रहा है. सभी विभागों में जो रिक्तियां हैं उसको सामने लाया जा रहा है. कई विभाग में जो रिक्तियां हैं उसके विरुद्ध नौकरियां दी जा रही हैं. पोस्टर में ये भी लिखा है कि जो वादा तेजस्वी ने किया है उसको पूरा करने का काम भी किया जा रहा है. इसीलिए बिहार की जनता अब चेहरे पर मुस्कुराहट लाए.

बिहार में जल्द होगी नौकरियों की बौछार:

पोस्टर के जरिए कहीं न कहीं बिहार को जनता को यह बताना चाह रहे हैं कि जब से उप मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव ने काम करना शुरु किया है, जो वादा उन्होंने किया है 10 लाख नौकरी का उस पर वो लगातार काम कर रहे हैं. विभिन्न विभाग में जो रिक्तियां हैं उसे खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द बिहार में नौकरियों की बौछार होगी. जिससे युवा वर्ग आगे बढ़ेंगे. पोस्टर में यह कहने की कोशिश की गई है कि बिहार के युवा के आइकॉन अगर कोई है तो वो तेजस्वी यादव हैं, जो लगातार युवाओं के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे.