इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया निवासी सेवानिवृत शिक्षक रामानुज उपाध्याय के नाती और यतीन्द्र उपाध्याय के पुत्र सत्यम उपाध्याय ने अपनी प्रतिभा के बदौलत बक्सर का मान बढ़ाया है. सत्यम का चयन भारतीय नौसेना के इंडियन नेवल एकेडमी में हुआ है. सत्यम की सफलता के बाद उसके गांव में खुशी का माहौल है. लोग सत्यम के घर पर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं.

चार साल की ट्रेनिंग पूरी कर बनेगा अधिकारी

सत्यम ने नेवी 10+2 बी. टेक में एंट्री की कठिन एसएसबी इंटरव्यू में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि इस एंट्री में 35 वैकेंसीज होती है, जिनमें बक्सर का लाल सत्यम उपाध्याय भी एक है. सत्यम ने बताया कि आईएनए में उन्हें चार साल की बी-टेक की पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग दिलायी जाएगी. इसके बाद उन्हें भारतीय नौसेना के अधिकारी वर्ग की पहली पोस्ट सब लेफ्टिनेंट की मिलेगी. सत्यम आगामी पांच फरवरी को केरल में इंडियन नेवल एकेडमी ज्वाइन करेंगे.

सत्यम के पिता यतीन्द्र उपाध्याय ने बताया कि बचपन से ही उसके मन देश सेवा की भावना थी. सत्यम शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है. उसने वर्ष 2020 में सीबीएसई से 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत और 2022 में 12वीं की परीक्षा में 91.47 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. सत्यम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी को दिया है. उसने बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए दादाजी हमेशा से प्रेरित करते रहे हैं. सत्यम ने युवा पीढी के लिए कहा कि लक्ष्य बनाकर मेहनत करें, सफलता आपके कदमों में होगी.