राजधानी पटना में सोमवार (18 अप्रैल) से स्कूलों में पढ़ाई का समय बदलेगा. सुबह 11:45 बजे तक ही स्कूलों में पढ़ाई होगी. गर्मी को ध्यान में रखकर पटना डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने यह आदेश शनिवार को जारी किया है. यह आदेश जिले के प्री-स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. इसके बाद स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई प्रतिबंधित होगा.

स्वास्थ्य को ध्यान में रखा गयाः डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि यह आदेश अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए लिया गया है. डीएम ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया गाइडलाइनः 14 अप्रैल को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिले के डीएम को सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ सहित पेयजल की अन्य व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी है. इससे बचाव के लिए जिलों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं. आम लोगों को गर्मी से राहत मिल सके, इसके लिए आवश्यक सुविधा सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

बच्चों की सुरक्षा पर फोकसः आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने लोगों से अपील किया है कि लू से बचाव के लिए जो आवश्यक सावधानी है उसे बरतें. उन्होंने कहा है कि स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक है कि स्कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में ही संचालित किया जाए. इसके लिए सभी डीएम को अपने जिले में समीक्षा कर निर्णय लेने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा सभी स्कूलों, परीक्षा केंद्रों और कार्यस्थलों में पेयजल और लू लगने से बचाव के प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के लिए आदेश दिए गए हैं.