मध्य प्रदेश के शाजापुर में अनोखी शादी हुई. ऐसी शादी, जिसकी बारात की अगवानी और विदाई देखने पूरा गांव उमड़ पड़ा. दरअसल, यहां दो दूल्हे हेलीकॉप्टर से शादी रचाने जिले के शुजालपुर पहुंचे. जैसे ही शुजालपुर के किसोनी गांव में हेलीकॉप्टर उतरा वैसे ही लोगों की भीड़ लग गई. लोग इस उड़नखटोले को देखकर चौंके भी और बड़ी देर तक देखते भी रहे.

शुजालपुर के डूंगलाय गांव में मेवाड़ परिवार में शादी थी. परिवार की दो बेटियां पूजा और अरुणा विवाह बंधन में बंधने जा रही थीं. हेलीकॉप्टर से आए उनके दू्ल्हे किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लग रहे थे. यहां पहुंची भीड़ ने हेलीकॉप्टर ओर दूल्हों के साथ जमकर सेल्फी ली और फोटो क्लिक कराए.
अनोखी बारात लाने वाले दूल्हे हेम मंडलोई और यश मंडलोई भोपाल के नजदीकी गांव कुराना के रहने वाले हैं. जैसे ही उनके आने की सूचना मिली, वैसे ही मेवाड़ा परिवार उनकी अगवानी और स्वागत में जोरदारी से जुट गया.
इस दौरान दूल्हों ने बताया कि उनके स्वर्गीय दादाजी दौलत सिंह मंडलोई की इच्छा थी कि उनके पोतों की बारात हेलीकॉप्टर से ही जाए. उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए साल 2014 में भी बारात हेलीकॉप्टर से ही गई थी. उस वक्त उनके बड़े भाई देवेंद्र की शादी शुजालपुर के समीप ग्राम मदाना में हुई थी.

इसलिए जब परिवार में एक फिर शादी का माहौल बना तो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई. इस तरह एक बार फिर स्वर्गीय दादा के सपने को पूरा किया गया. बता दें, प्राइवेट कंपनी के हेलीकॉप्टर में दो दूल्हों के अलावा एक परिजन और एक पायलट था.
इन लोगों के अलावा बाकी बाराती अलग-अलग गाड़ियों से शादी में पहुंचे. इस मौके पर गांववालों का कहना था कि हेलीकॉप्टर ने शादी का माहौल ही बदल दिया. इस तरह की शादियां कम देखने को मिलती हैं. हेलीकॉप्टर जब इस तरह की बारात को लेकर उड़ता है तो देखने में अच्छा लगता है.