UPSC (2021)सिविल सेवा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. UPSC सिविल सेवा में पहला, दुसरा और तीसरा स्थान पर लड़कियां ने कब्जा कर ली है. श्रुति शर्मा टॉपर बनीं है, जो की उतर प्रदेश की रहने वाली है. वहीं अंकिता अग्रवाल सेंकेंड टॉपर बनीं है. और गामिनी सिंगला थर्ड टॉपर बनीं हैं और चौथी टॉपर ऐश्वर्या वर्मा बनीं हैं. टॉप पांच में से चार नाम लड़कियों की है.

यूपीएससी सिविल सर्विसेस फाइनल रिजल्ट के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची की गई है जिन्हें अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है. इसके साथ ही, आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, आरक्षित उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है. इन दोनों ही सूचियों को सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम चरण मुख्य परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी होने के बाद देख सकते हैं.

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर

  1. पहला स्थान – श्रुति शर्मा
  2. दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
  3. तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
  4. चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
  5. पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
  6. छठा स्थान – यक्ष चौधरी
  7. सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
  8. आठवां स्थान – इशिता राठी
  9. नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
  10. दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।