छपरा : लोकनायक जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी की 43वीं पुण्यतिथि (Jai prakash narayan death anniversary) पर सीएम नीतीश कुमार आज उनके गांव सिताब दियारा पहुंचे (CM Nitish Kumar in Sitab Diara) है. सारण जिले के सिताब दियारा में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जननायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान समर्थकों ने देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो के नारे भी लगाए.

जेपी और प्रभा देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कियाः

आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्य तिथि है. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव सारण जिला के सिताबदियारा पहुंचे. हेलीपैड पर उतरने के बाद वे सीधे जय प्रकाश नारायण पुस्तकालय पहुंचे. वहां के गेट पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश जी और प्रभा देवी जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया.

सरयू नदी पर पुल की समस्या सुनीः

मुख्यमंत्री ने पुस्तकालय समेत अन्य जगहों को देखा. मुख्यमंत्री ने सारण डीएम राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार से पूरी स्थिति की जानकारी ली. वहीं स्थानीय निवासियों की मांग पर रिविलगंज थाने के सामने से लोगों को यातायात सुलभ कराने के उद्देश्य से चचरी पुल निर्माण या पीपा पुल की मांग को भी मुख्यमंत्री ने सुना और लोगों को आश्वासन भी दिया कि इस पर विचार कर काम शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि सारण जिला के रिवीलगंज प्रखंड की सरयू नदी की उस पार सिताब दियारा है लेकिन यहां आवागमन की सुविधा ठीक नहीं हैं और स्थानीय लोगों मांझी पुल होकर कर यूपी होकर लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय कर के यहां आना पड़ता है.

जयप्रभा अस्पताल का निरीक्षण कियाः

मुख्यमंत्री ने जयप्रभा अस्पताल का भी निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि अब लोग सिताबदियारा में ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जाएंगी और अनावश्यक रूप से कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सारण जिला जदयू अध्यक्ष मुरारी सिंह, पूर्व विधायक गौतम सिंह ,शैलेंद्र प्रताप सिंह, जेडीयू नेता कामेशवर् सिंह, पूर्व उप सभापति सलीम परवेज सहित सैकड़ों नेता उपस्थित थे.

यहां मैं पहले से आता रहूं. यहां के अस्पताल का निरीक्षण किया. इसमें और सुविधा बढ़ाई जाएगी. इसका नामाकरण प्रभावती देवी के नाम से कर ही दिया है. गांव की ग्रामीण सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग से कराया जाएगा. इसका चौड़ीकरण भी कराया जाएगा. यहां एक और पुल बन जाएगा तो छपरा से दूरी कम हो जाएगी. इस पर भी काम होगा. यहां पीपा पुल भी बनवाएंगे”- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री