पटना. भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार पर बिहार भाजपा के नेता लगातार निशाना साध रहे थे, लेकिन अब भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने भी इशारों में हमला बोलना शुरू कर दिया है. पटना के ज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर लिखी पुस्तक ‘मोदी @20 सपने हुए साकार’ के लोकार्पण के मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बिहार भाजपा के नए प्रभारी विनोद तावड़े पहली बार पटना पहुंचे और नरेंद्र मोदी के ऊपर लिखे पुस्तक पर खूब चर्चा की. इस मौके पर बिहार भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने शुरुआत करते हुए कहा कि बीजेपी बिहार कोर कमेटी की बैठक के लिए आज मैं पटना आया हूं और बैठक कर आगे की रणनिती पर चर्चा करूंगा. लेकिन कुछ बातें है जिसे जनता को जानना चाहिए, नरेंद्र मोदी जब पहली बार बिहार आए थे तो पूरा बिहार उन्हें समर्थन करने के लिए तैयार था. उस समय की निकम्मी सरकार के कारण गांधी मैदान में बम ब्लास्ट हुआ था. आज भी वही सरकार है और इसे बदलने के लिए हम काम करेंगे और उसे पूरा करेंगे.
विनोद तावड़े ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश की आम जनता की शक्ति को पहचानते हैं. देश की जनता के सहयोग के सहारे दुनिया में भारत का नाम बढ़ाने का काम कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री देश में राजनीति की परिभाषा बदलने का काम कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को सिखाया सत्ता में सिर्फ पद पर रहना जरूरी नहीं, लोगों के लिए काम करना होगा. गुजरात में ये दिखाया भी और मंत्रियों को हटाया और नए विधायकों को मंत्री बनाया. परिवारवाद जैसे विषय को खत्म किया. नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को एक समान समझा और किसी को अलग फायदा नहीं दिया.

वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ 20 साल से मुझे काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. पीएम मोदी जनता के लिए समाधान का मंत्र है. स्मृति ईरानी ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब जब धरती पर पाप बढ़ता है, भगवान जन्म लेकर उसे दूर करते हैं. नरेंद्र मोदी ने गुजरात के छोटे गांव से अपनी जीवन की शुरुआत की. अपने शुरुआती जीवनकाल में लोगों को हमेशा प्रेरित करने का काम किया.
वही स्मृति ईरानी ने इशारों में नीतीश कुमार पर बड़ा निशाना साध दिया और कहा कि पटना में नरेंद्र मोदी की रैली में बम धमाके हुए. साजिश के तहत ये काम किया गया. बम ब्लास्ट गांधी मैदान में हुआ और इसका असर दिखा उस समय की मौजूदा सरकार पर दिखा. 2014 बम ब्लास्ट साजिश का असर हुआ जो उस समय सत्ता में थे वह सत्ता से बाहर हो गए.
स्मृति ईरानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कर्मयोगी है और कर्म योद्धा पर बिहार से बार-बार कटाक्ष होता है. नरेंद्र मोदी पर जो कटाक्ष करते हैं जिन्हें खुद सरकार बनाने के लिए सहायता की जरूरत पड़ती है. बिहार से राजनीतिक प्रतिद्वंदी नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हैं, जिन्हें देश ने स्वीकारा बेगुनाहों का खून जो सड़कों पर बहाया जा रहा है. नरेंद्र मोदी के प्रतिद्वंदी को वो नहीं दिख रहा है सिर्फ प्रधानमंत्री बनने की चिंता में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री बनने की रेस में कई हैं मगर प्रधान सेवक बनने की रेस हैं सिर्फ एक है वो हैं नरेंद्र मोदी और 2024 में भी जनता का साथ उन्हीं को मिलेगा.