अपने बेबाक अंदाज के लिए चर्चित हो चुके बिहार के नालंदा का 11 साल का बच्चा सोनू कुमार ( Nalanda Sonu Kumar) इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोनू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाई करवाने की गुहार लगाई थी. इन दिनों मीडिया के सारे लोग सोनू का इंटरव्यू लेने उनके गांव पहुंच रहे हैं. इस बीच सोनू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उसे पछतावा हो रहा है. साथ ही सोनू ने सुरक्षा की भी मांग की है.

दरअसल सोनू कुमार इंटरव्यू से परेशान हो चुका है. उसने कहा है कि मीडिया वाले उसका इतना इंटरव्यू ले रहे हैं कि वह अब परेशान हो चुका है. और उसे सीएम नीतीश कुमार से मिलने पर अब पछतावा हो रहा है. साथ ही उसने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की भी मांग की है. सोनू अब फोन और इंटरव्यू से परेशान हो चुका है. वह अब किसी को इंटरव्यू नहीं देना चाहता है. गुरुवार को जब मीडिया के लोग सोनू के पास पहुंचे तो उसने इंटरव्यू देने से मना कर दिया. सोनू का कहना है कि उसे जल्द से जल्द सिमुलतला या सैनिक स्कूल में एडमिशन चाहिए. इंटरव्यू से परेशान होकर सोनू ने अपने लिए मुख्यमंत्री से सुरक्षा की भी मांग की है.

सोनू कुमार ने पढ़ाई के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई थी. गरीब घर में जन्मे गुदड़ी के लाल बिहार के इन होनहार बच्चे को सरकारी स्कूल पर भरोसा नहीं है. सोनू कुमार सैनिक स्कूल या नवोदय स्कूल में पढ़ना चाहता है. सोनू कुमार की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. विशाल ददलानी, गौहर खान समेत कई लोगों ने बच्चे की मदद की बात कही है. वहीं इसके अलावा सुशील कुमार मोदी ने सोनू से मुलाकात कर नवोदय में नामांकन कराने की बात कही थी. वहीं पप्पू यादव ने सोनू को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी और आजीवन उसके पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया.

वहीं जरूरतमंदों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद ने बिहार के नालंदा के सोनू कुमार की गुहार भी सुन ली. सोनू सूद ने 11 साल के बच्चे सोनू कुमार का पढ़ाई का इंतजाम कर दिया है. उन्होंने पटना से सटे बिहटा के एक स्कूल में उसके पढ़ाई का इंतजाम किया है. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है कि सोनू ने सोनू की सुन ली भाई, स्कूल का बस्ता बांधिए, आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है. IDEAL INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL BIHTA (PATNA). यानि की बिहटा के आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सोनू की पढ़ाई का इंतजाम किया गया है.

बता दें कि 6वीं क्लास में पढ़ने वाला सोनू कुमार नालंदा के हरनौत प्रखण्ड के नीमाकौल गांव का रहने वाला है. उसके पिता रणविजय यादव दही की दुकान चलाकर घर चलाते हैं. सोनू कुमार गरीब परिवार से होने के कारण मध्य विद्यालय नीमा कौल के सरकारी स्कूल में पढ़ता है. लेकिन उसकी इच्छा अच्छे स्कूल में पढ़ने की है. सोनू का कहना है कि अगर सरकार मदद करे तो मैं भी पढ़-लिखकर IAS-IPS बनना चाहता हूं. बच्चे ने कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर है. बच्चे ने कहा कि वह छठवीं कक्षा में पढ़कर 5वीं क्लास तक के 40 बच्चों को पढ़ाकर अपना खर्च निकालता है.