अपनी पढ़ाई के लिए परेशान हो रहे बिहार के 11 वर्षीय सोनू को आखिरकार सहारा मिल ही गया. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोनू से कई लोगों ने मुलाकात की लेकिन इस छोटे से छात्र सोनू के लिए असल हमदर्द सोनू सूद साबित हुए. देश भर में गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद ने सोनू कुमार की पढ़ाई का पूरा खर्चा अपने जिम्मे ले लिया है.

दरअसल बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने बिहार के नालंदा के रहने वाले सोनू कुमार (Sonu Kumar Nalanda) का पटना के बिहटा स्थित एक निजी स्कूल में एडमिशन कराया है. इस स्कूल में हॉस्टल की भी व्यवस्था है. जहां सोनू आराम से रहकर पढ़ाई कर सकेगा. इस बच्चे की मदद के लिए कई लोगों ने पेशकश की थी. लेकिन एक्टर सोनू सूद ने आगे आकर सोनू का तुरंत एडमिशन करा दिया.

इस बात की जानकारी सोनू सूद ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है. उन्होने ट्वीट कर लिखा है कि ‘सोनू की सोनू ने सुन ली. स्कूल का बैग बांधिए. आपकी पूरी शिक्षा और हास्टल का इंतजाम कर दिया गया है’

बता दें कि पछले कई दिनों से सोनू के गांव नालंदा के निमाकोल में पत्रकारों का जमावड़ा लगा हुआ था. सोनू से पांच मिनट का समय लेने के लिए भी सोशल मीडिया के पत्रकारों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा था. सोनू सुबह से देर रात तक पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे और अपने जवाबों से सभी को लाजवाब कर रहे थे. अब जबकि उनका एडमिशन हो चुका है, वो जल्द से जल्द पटना जाने की तैयारी में लगे हैं, ताकि वहां पढ़कर वो अपना सपना पूरा कर सकें.

वायरल हुआ था सोनू का वीडियो: बीते रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगाते देखा गया. जितने भी लोगों ने ये वीडियो देखी उन्होंने यही कहा कि सोनू एक होनहार बच्चा है. एक्ट्रेस गौहर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से उस वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बच्चे की खूब तारीफ की थी. वीडियो देखने के बाद सोनू की मदद के लिए बहुत सारे लोग भी सामने आए. पप्पू यादव ने तो 50 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद भी की. वही तेज प्रताप यादव इस बच्चे से इतना प्रभावित हो गए कि इसके लिए लालू पाठशाला खोलने की बात कर दी. सोनू से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी मुलाकात कर उसकी हिम्मत की हौसेला अफजाई की थी. वहीं, गुरू रहमान ने भी सोनू की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाने का वादा किया था.

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा (CM Nitish Kumar in Kalyan Bigha village) पहुंचे थे. वहां, छठीं कक्षा के छात्र सोनू कुमार मुख्यमंत्री को आवाज लगाने लगा. कहने लगा- सर, सुनिये ना… सर सुनिये ना… नीतीश कुमार उसकी आवाज सुन रुकते हैं. उसके करीब आते हैं तो वह कहता है कि वह पढ़ना चाहता है. लेकिन सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती. उसेक पापा शराब पीने में सारा पैसा लगा देते हैं. वो पढ़ लिखकर आईएएस बनना चाहता है, जिसके लिए उसे किसी अच्छे स्कूल में नमांकन कराना है, सोनू की इस कदर पढ़ने की इच्छा को देखकर हर कोई हैरान है.