बिहार की ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता पर नगर निगम की कार्रवाई के बाद से कई लोग उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. एक तरफ जहां भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे तो वहीं अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट कर प्रियंका की मदद की बात कही. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, “प्रियंका की चाय की दुकान के लिए जगह की व्यवस्था करवा दी है. अब प्रियंका को वहां से कोई नहीं हटाएगा. बिहार आकर जल्द आपके हाथ की चाय पीते हैं.” वहीं प्रियंका गुप्ता का कहना है कि वह जल्द ही अपनी नई दुकान की जानकारी सोशल मीडिया पर देंगी.

बता दें, बीते दिनों पटना नगर निगम की टीम अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर से कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता का बोरिंग रोड पर स्थित स्टॉल भी हटा दिया गया था. नगर निगम की इस कार्रवाई से नाराज प्रियंका ने रोते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में प्रियंका ने कहा था, “ये हमारा बिहार है. यहां लड़कियों की औकात किचन तक होती है. मैं अपनी औकात भूल गई थी. शादी और चूल्हा-चौका ही करना चाहिए था. बिजनेस कहां मेरे लिए बना है. मैं अब अपनी सभी फ्रेंचाइजी बंद कर रही हूं. सभी के पैसे लौटा दूंगी. अब घर लौट रही हूं. शुक्रिया बिहार, शुक्रिया सिस्टम और शुक्रिया नगर निगम”

अक्षरा सिंह ने नगर निगम की कार्रवाई पर उठाए सवाल
ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह उनके सपोर्ट में उतर आईं. अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर नगर निगम की कार्रवाई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक लड़की समाज की झूठी विडंबनाओं को तोड़कर खुद से कुछ करने का साहस जुटाती है तो सरकारी बाबू से लेकर प्रशासन और समाज के ठेकेदार तक सब तब तक मूकदर्शक बने रहते हैं. प्रताड़ित करते हैं, जब तक कि वो लड़की वेश्या न बन जाए.”

जल्द पीते हैं आपके हाथ की चाय- सोनू सूद
वहीं अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता के सपोर्ट में उतर आए हैं. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, “प्रियंका की चाय की दुकान के लिए जगह की व्यवस्था करवा दी है. अब प्रियंका को वहां से कोई नहीं हटाएगा. बिहार आकर जल्द आपके हाथ की चाय पीते हैं.” वहीं प्रियंका गुप्ता का कहना है कि वह जल्द ही अपनी नई दुकान की जानकारी सोशल मीडिया पर देंगी.