Sonu Sood Tweet on Nalanda Viral Boy, Pappu Yadav: अभिनेता सोनू सूद ट्विटर पर लगातार लोगों की मदद करते रहते हैं, अब उन्होंने बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले ‘वायरल बॉय’ सोनू कुमार की मदद की बात कही है। हालांकि, इस पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सोनू सूद को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि नेताओं की तरह फरेब न करें।
सोनू कुमार उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने नालंदा के बिगहा गांव में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से बिना हिचके कह दिया था ‘सर, सुनिए न..प्रणाम, हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए…गार्जियन नहीं पढ़ाते हैं…’।

उनका यह वीडियो इसके बाद वायरल हो गया था। इस दौरान सोनू कुमार ने सीएम नीतीश से ये भी कहा था कि उनके पिता जो भी कमाते हैं, उसे वह शराब में उड़ा देते हैं। इस वीडियो के बाद बिहार में शराबबंदी के नीतीश के दावे की भी पोल खुल गई थी।
पप्पू यादव आखिर सोनू सूद पर क्यों तिलमिलाए?
दरअसल, सोनू सूद ने एक ट्वीट किया और अपने ट्वीट में लिखा, ‘सोनू ने सोनू की सुन ली भाई, स्कूल का बस्ता बांधिए, आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है’। इस ट्वीट में सोनू सूद ने पटना में मौजूद स्कूल का भी जिक्र किया, स्कूल का नाम है आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बिहटा ।
सोनू ने सोनू की सुन ली भाई 😂
— sonu sood (@SonuSood) May 18, 2022
स्कूल का बस्ता बांधिए❣️
आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है🙏
IDEAL INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL BIHTA (PATNA)@SoodFoundation https://t.co/aL9EJr9TVs
सोनू के इसी ट्वीट पर जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पप्पू यादव ने अभिनेता सोनू सूद को खरी-खरी सुना दी। पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सोनू सूद कम-से-कम इस बच्चे के साथ फरेब न करें! सोनू सूद ने ऐसे स्कूल में सोनू का एडमिशन की घोषणा कर लहर लूट रहे थे, जो न CBSE अफलिअटेड है,न कोई वेबसाइट है। मात्र आठवीं तक वहां पढ़ाई होती है।
सोनू सूद कम-से-कम इस बच्चे के साथ फरेब न करें! सोनू सूद ने ऐसे स्कूल में सोनू का एडमिशन की घोषणा कर लहर लूट रहे थे।जो न CBSE अफलिअटेड है,न कोई वेबसाइट है। मात्र आठवां तक वहां पढ़ाई होती है।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 20, 2022
वह अभिनेता होकर नेता की तरह ठग रहे हैं। @SonuSood जी आप अपने बच्चे का यहां नामांकन कराते? pic.twitter.com/vyJ90d1LYK
कौन हैं सोनू कुमार?
छठी क्लास में पढ़ने वाले सोनू कुमार हरनौत प्रखण्ड के नीमा कौल गांव में रहते हैं। उनके पिता रणविजय यादव दही की दुकान चलाकर घर चलाते हैं। सोनू का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह तेजप्रताप यादव से बात करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में सोनू कुमार ने तेजप्रताप यादव से कहा था कि वो IAS बनना चाहते हैं, फिर तेजप्रताप यादव ने उनसे कहा था जब हमारी सरकार आएगी तो तुम हमारे अंडर में काम करना, लेकिन सोनू कुमार ने कह दिया था कि वह किसी के अंडर में काम नहीं कर सकते हैं।