पटना. 67 वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक कांड की जांच तेज हो गई है। इस पूरे मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अपनी जांच का फोकस आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज पर केंद्रित रखा है। आर्थिक अपराध इकाई ने इस मामले में आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल योगेन्द्र सिंह समेत चार स्टॉफ को पूछताछ के लिए पटना हेड क्वार्टर बुलाया है। बीपीएससी पेपर लीक मामले में आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल और वहां के चार स्टॉफ से ईओयू की टीम पूछताछ करेगी।

रविवार को करीब 800 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। उधर इस पूरे मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात भोजपुर के बड़हरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आर्थिक अपराध इकाई के मुख्यालय में तलब किया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्थिक अपराध इकाई पटना मुख्यालय में मौजूद हैं जहां उनसे सुबह से ही पूछताछ की प्रक्रिया चल रही है। बिहार लोक से सेवा आयोग के अध्यक्ष ने भी भोजपुर के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से क्वेश्चन पेपर वायरल होने की संभावना जताई है।

बिहार लोक सेवा आयोग भी अपने स्तर से इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 67 वीं की परीक्षा के लिए सभी जिलों में तैनात नोडल ऑफिसर को पटना में तलब किया है ताकि उनसे इस पूरे परीक्षा के बारे में जानकारी ली जा सके। इस पूरे मामले में आर्थिक अपराध इकाई की एक टीम कार्रवाई के लिए पटना से रवाना हो गई है। दरअसल भोजपुर के वीर कुंवर सिंह कॉलेज के मजिस्ट्रेट से मिले इनपुट के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम एक्शन मोड में आ गई है।