मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम एमसीजी में 90293 दर्शकों की उपस्थिति थी। इतने क्रिकेट प्रेमियों का होना इसलिए लाजमी था क्योंकि वहां खेला जा रहा क्रिकेट मैच विश्व क्रिकेट के दो सबसे अच्छी चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेला जा रहा था। मैच खत्म होने के बाद यह एक ऐसा यादगार मैच बन गया जिसे शायद पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस कभी ना भूले। खासकर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के फैंस ताउम्र इसे याद रखेंगे। इस नव युग के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली ने फिर से दुनिया को दिखा दिया कि वह सबसे अलग और सबसे स्पेशल हैं। विराट कोहली के द्वारा एक ऐसी ना भूलने वाली पारी खेली गई जो शायद क्रिकेट इतिहास की सबसे स्पेशल पारियों में से थी।

एक तरफ जहां विराट कोहली की अविजित 82 रन की पारी ने पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ा तो वही 137 करोड़ भारतीयों को छोटी दिवाली के दिन एक ऐसा तोहफा दीया जो शायद हर भारतीय के लिए दिवाली का सबसे यादगार तोहफा बन गया। चेस मास्टर कहे जाने वाले विराट कोहली ने अपने बैटिंग के दम पर वह करके दिखा दिया जो शायद बहुत कम बल्लेबाजों के बस का था। 23 अक्टूबर को खेला गया T20 वर्ल्ड कप की पारी इसलिए खास था क्योंकि इस इनिंग ने उन्हें उनकी जिंदगी का सबसे खास पारी खेलने का मौका दिया।

आईसीसी ने किया अंतिम 8 गेंदों के रोमांच का वीडियो शेयर
मैच खत्म होने के बाद आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मैच के आखिरी 8 गेंदों का रोमांच दिखाया गया है। पाकिस्तान में अच्छी बोलिंग करते हुए आखिरी तक भारत पर दबाव बनाए रखा था। 19वां ओवर पाकिस्तान के सबसे अच्छे गेंदबाज हरिस रउफ कर रहे थे, पहले 4 गेंदों में भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 3 रन बनाए थे, भारत को अब जीतने के लिए अंतिम 8 गेंदों में 28 रन की दरकार थी। विराट कोहली ने हारिस राउफ की 19वें ओवर की पांचवीं गेंद ओ की स्लोवर गेंद थी उस पर स्ट्रेट ओवर द बॉलर एक ऐसा छक्का मारा जो शायद विश्व क्रिकेट में ऐसे नाजुक मौके पर पहली बार मारा गया था,अब बचे थे 7 गेंदों में 22 रन, हारिस राउफ की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने अपने कलाइयों के बदौलत थर्ड मैन में छक्का मारकर पाकिस्तान पर पूरा दबाव डाल दिया। 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर मारे गए दो छक्कों ने मैच का पूरा पासा पलट दिया।

20वें ओवर में नवाज की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए, उसके बाद बैटिंग करने आए कार्तिक ने ओवर की दूसरी गेंद पर एक सिंगल लेकर विराट कोहली को स्ट्राइक दी। ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने 2 रन लिया, ओवर की चौथी गेंद पर जो कि नो बाल थी विराट कोहली ने छक्का मार दिया। फ्री हिट वाली गेंद पर कोहली बोल्ड हो गए फिर भी गेम अवेयरनेस के कारण विराट कोहली ने उस गेंद पर 3 रन ले लिया। अभी ट्विस्ट बाकी था ओवर की पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए हो गए। अभी भी भारत को जीत के लिए 1 गेंद में 2 रनों की आवश्यकता थी। फीर क्रीज पर आए अश्विन जिन्होंने मोहम्मद नवाज की ओवर की आखिरी गेंद को अपने विवेक से छोड़ा और वह गेंद वाइड दी गई। लास्ट गेंद पर अश्विन ने मिड ऑफ के ऊपर से चौका मार कर भारत को जीत दिला दी। यह एक ऐसी जीत थी जो ऐतिहासिक थी और दिवाली के दिन पूरे भारतीयों को दिया गया बहुत बड़ा तोहफा था।