बिहार के नालंदा का 11 साल का बच्चा सोनू कुमार ( Nalanda Sonu Kumar) इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बच्चे ने पढ़ाई के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई थी. अब होनहार बच्चा सोनू कुमार की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. पहले बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल गौहर खान में मदद की पेशकश की. इसी कड़ी में अब नया नाम बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी का जुड़ गया है. सुशील मोदी ने सोनू कुमार के गांव जाकर उससे मुलाकात की और मदद का ऐलान किया है.

सुशील मोदी ने सोनू कुमार से मुलाकात को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है. राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री के समक्ष हिम्मत के साथ अपनी बात रखने वाले सोनू से उसके गांव में जाकर मुलाक़ात की. नवोदय विद्यालय में नामांकन होगा. प्रति माह 3 हज़ार रुपए उसके खाते में मैट्रिक तक सहयोग करुंगा. इससे पहले अभिनेत्री और मॉडल गौहर खान ने ट्वीट कर इस बच्चे की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि कितना होनहार बच्चा है! मुझसे इसका संपर्क करवाएं, मैं इसकी पढ़ाई का खर्च उठाऊंगी. ये बच्चा शानदार है. उसके पास दूरदर्शिता है, उसका भविष्य अच्छा है.

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी दिवंगत पत्नी मंजू सिन्हा की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के कल्याण बिगहा गांव पहुंचे थे. इस दौरान सीएम ने कई लोगों की समस्याएं सुनीं. इसी दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में एक 11 साल का सोनू कुमार भी पहुंच गया और बिना झिझक के मुख्यमंत्री से कहने लगा..’सर, सुनिए न..प्रणाम, हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए…गार्जियन नहीं पढ़ाते हैं. सोनू ने कहा कि मेरे पिता की दही की दुकान है, वहां से जो भी कमाई होती है, उसे वो शराब पीने में उड़ा देते हैं.

बता दें कि 6वीं क्लास में पढ़ने वाला सोनू कुमार नालंदा के हरनौत प्रखण्ड के नीमा कौल गांव का रहने वाला है. उसके पिता रणविजय यादव दही की दुकान चलाकर घर चलाते हैं. सोनू कुमार गरीब परिवार से होने के कारण मध्य विद्यालय नीमा कौल के सरकारी स्कूल में पढ़ता है. लेकिन उसकी इच्छा अच्छे स्कूल में पढ़ने की है. सोनू का कहना है कि अगर सरकार मदद करे तो मैं भी पढ़-लिखकर IAS-IPS बनना चाहता हूं. बच्चे ने कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर है. बच्चे ने कहा कि वह छठवीं कक्षा में पढ़कर 5वीं क्लास तक के 40 बच्चों को पढ़ाकर अपना खर्च निकालता है.