केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए दिए। बुलंदशहर की रहने वाली तान्या ने सिंह (Tanya Singh) ने 500 में 500 अंक लाकर परीक्षा टॉप किया है। छात्र बोर्ड परीक्षा के नतीजे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in और digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
CBSE की 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली तान्या बुलंदशहर के डीपीएस में पढ़ती हैं। एबीपी से बात करते हुए तान्या ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। सबसे अच्छी बात ये है कि मेरी वजह से मेरे स्कूल के सभी शिक्षक बेहद खुश हैं। स्कूल के सभी शिक्षक बहुत हार्ड वर्किंग हैं। उन्होंने हमें बहुत सपोर्ट किया।” भविष्य को लेकर तान्या ने कहा कि अभी वह हिस्ट्री में ग्रेजुएशन करना चाहती हैं। उसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगी।

वहीं, इसी स्कूल की छात्रा भूमिका गुप्ता को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं और सौम्या नामदेव को 500 में से 497 अंक मिले है। जिससे डीपीएस बुलंदशहर में काफी खुशी का माहौल है। इस साल सीबीएसई की क्लास 12वीं की परीक्षा (CBSE Class 12th Exam) में कुल 94.54 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। लगातार कई सालों से ये देखने को मिल रहा है कि लड़कियां लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं।
- कक्षा 10, 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें।
- अब 10वीं और 12वीं क्लास का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
- अंत में रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।