नई दिल्ली. भारतीय टीम के फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कुल 3 मुकाबलों में 8 विकेट हासिल कर टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. उनके इस प्रदर्शन के बीच चहल की पत्नी धनश्री वर्मा चर्चा का विषय बन चुकी हैं. धनश्री की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी में इंजॉय करती नजर आईं. उनकी ग्रुप फोटोज में टीम इंडिया के एक प्लेयर को देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

हम टीम टीम इंडिया के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर की बात कर रहे हैं. धनश्री के साथ श्रेयस की फोटोज इससे पहले भी देखी गईं हैं, जिसके बाद फैंस ने जमकर उनकी खिल्ली उड़ाई है. वहीं, अब एक बार फिर श्रेयस अय्यर धनश्री की पार्टी में नजर आए हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी की कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें श्रेयस पीछे खड़े नजर आ रहे हैं.
श्रेयस अय्यर की बहन भी आईं नजर
धनश्री द्वारा स्टोरी पर शेयर की गईं फोटोज में श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर को भी देखा जा सकता है. लेकिन फैंस इन फोटोज को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. युजवेंद्र चहल की एक फोटो के साथ एक यूजर ने लिखा, ‘धीरे-धीरे सब समझ आ रहा है क्यों श्रेयस ने चोटिल होने का नाटक किया था.’ इसके अलावा श्रेयस और धनश्री के बीच तालमेल पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.