पटना : पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग (Caught fire in Visvesvaraya Bhawan Patna) जब काबू नहीं हुई तो उसको लेकर तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) अधीर हो गए। उन्होंने ना सिर्फ विश्वेश्वरैया भवन का चक्कर लगाया बल्कि इसको लेकर दो ट्वीट भी किए। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार सरकार अपने घोटालों को छिपाना चाहती है। इसलिए फाइलों को जलाया जा रहा है। फिर 3 घंटे के बाद दूसरा ट्वीट किया। इस ट्वीट में तो उन्होंने लिखा- ’55-60 घोटाले हैं आराम से जलने दो। किसी भी घोटाले का एक भी सबूत नहीं बचना चाहिए।’
55 से 60 घोटाले हैं, आराम से जलने दो। किसी भी घोटाले का एक भी सबूत बचना नहीं चाहिए..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 11, 2022
“लग्गी से घास और चोंगा से पानी” वाली कहावत को चरितार्थ करती हुई प्रशासन को निहारती कुशासन..! pic.twitter.com/85VRFobEPR
55 से 60 घोटाले हैं, आराम से जलने दो.. किसी भी घोटाले का एक भी सबूत बचना नहीं चाहिए..! “लग्गी से घास और चोंगा से पानी” वाली कहावत को चरितार्थ करती हुई प्रशासन को निहारती कुशासन..’- तेजप्रताप यादव, विधायक हसनपुर
तेजप्रताप ने नीतीश सरकार को घेरा :
तेजप्रताप यादव ने नीतीश को कुशासन वाली सरकार बताते हुए लिखा कि इस सरकार में ‘लग्गी से घास और चोंका से पानी’ वाली कहावत को चरितार्थ किया जा रहा है। आग बुझाने में इतनी देरी कैसे लग जा रही है। एक जगह उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके और राबड़ी देवी के फंड से जो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खरीदीं गईं उसी से आग बुझाई गई। कुछ दमकल की गाड़ियां एयरपोर्ट से गाड़ियां मंगवाई गईं। कल्पना की जा सकती है कि आपदा विभाग की हालत क्या है। बहरहाल, सीएम नीतीश भी लंबे समय तक लगी आग पर हैरानी जता चुके हैं।