बिहार में इन दिनों चाय का स्टाल लगाने का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। चाय की दुकान के जरिए आत्मनिर्भर होने की ललक युवाओं में देखी जा रही है। बेवफा चायवाला के बाद ग्रेजुएट चायवाली (Graduate Chaiwali) ने इंटरनेट मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। अब पटना में आरजेडी चायवाला चर्चे में आ गया है। सोमवार को लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (rabri Devi) ने अचानक अपनी गाड़ी आरजेडी चायवाले के पास रोक दी। इस दौरान राबड़ी देवी ने अखिलेन्द्र यादव हिन्दुस्तानी से बात की।

राबड़ी और तेज प्रताप ने की मुलाकात

राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड के बाहर एक युवक ने चाय का स्टाल खोला है। इसे आरजेडी चायवाला के नाम से पुकारा जा रहा है। इन दिनों बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। सोमवार को सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी एक ही गाड़ी पर सवार होकर आवास से निकले। घर से निकलने के बाद तेज प्रताप यादव ने अचानक गाड़ी रुकवा दी, जिसके बाद अखिलेन्द्र हिन्दुस्तानी गाड़ी के पास पहुंच गए। राबड़ी देवी को इस चायवाले के बारे में बताया गया, जिसके बाद राबड़ी देवी ने अखिलेन्द्र से बात की और पूछा कि कहां के रहने वाले हो? 

RJD के समर्थक हैं अखिलेन्द्र हिन्दुस्तानी

नालंदा के रहने वाले अखिलेन्द्र हिन्दुस्तानी ने बताया कि वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर चुके हैं, लेकिन रोजगार नहीं मिलने की वजह से अब चाय की दुकान बेचकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। अखिलेंद्र खुद को लालू यादव और तेजस्वी यादव का फैन बताते हैं। चाय का ठेला लगाकार परिवार का पेट पालने वाले अखिलेन्द्र का कहना है कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं। उसका कहना है कि बिहार में सरकारी नौकर के लिए एग्जाम होने पर पेपर ही लीक हो जाता है। उसने अपने चाय के ठेले पर राजद और तेजस्वी के पक्ष में कई बातें भी लिख रखी हैं।