पटना. जातिगत जनगणना को लेकर बिहार की सियासत बेहद गर्म है, साथ ही क्रेडिट लेने की सियासत भी काफी तेज है लेकिन इसी सियासत के बीच तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के बैनर के तले नीतीश सरकार के पंद्रह साल के कामकाज पर सवाल उठाते हुए जोरदार हमला बोला और कहा कि बिहार की NDA सरकार निकम्मी और लुटेरी है।इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने ये आरोप भी लगा दिया कि नीतीश कुमार कैद में हैं।तेजस्वी यादव के इसी आरोप के बाद JDU बेहद आक्रामक हो गई।

तेजस्वी यादव पर जातिगत गणना का मुद्दा उठने के बाद पहली बार JDU के किसी बड़े नेता ने राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगा पलटवार किया है। JDU के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्य सभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो ना तो किसी के दबाव में आते है और ना ही उन पर कोई दबाव डाल सकता है, तो फिर उन्हें कैद में कौन रख सकता है। नीतीश कुमार सिर्फ विकास की राजनीति करते हैं और वो सिर्फ विकास के काम में लगे रहते हैं, जिसे बिहार के साथ साथ देश की जनता भी जानती है।

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि दरअसल जब से नीतीश कुमार ने जातिगत गणना को लेकर इतनी जल्दी फैसला कर लिया और तमाम राजनीतिक पार्टियों की सहमति भी ले ली साथ ही कैबिनेट से फैसला भी कर लिया कि बहुत जल्द बिहार सरकार अपने बूते जातिगत गणना कराएगी तो ऐसे में तेजस्वी यादव में घबराहट और बेचैनी बढ़ गई है। तेजस्वी यादव जातिगत गणना के बहाने ढिंढोरा पीट फायदा उठाने के फेर में थे लेकिन इस मकसद में असफल हो गए, इसी वजह से वो इस तरह से आरोप लगा रहे हैं लेकिन उन्हें इसका फायदा मिलने वाला नहीं है। नीतीश कुमार जो भी फैसला करते हैं बिहार की जनता के हित को देखते हुए करते हैं, इसी वजह से जातिगत गणना के मुद्दे पर दाल गलता नहीं देख घबराहट में तेजस्वी यादव इस तरह का बयान दे रहे हैं।