देश की जानी मानी संस्थान परफेक्शन आईएएस हर महीने की तरह इस महीने भी BPSC के लिए नए बैच की शुरुआत करने जा रहा है। इसके साथ ही इस महीने अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के लिए परफेक्शन आईएएस 14 दिसम्बर से नया बैच शुरु कर रहा है। उसी दिन BPSC अंग्रेजी माध्यम के लिए भी नए बैच की शुरुआत की जाएगी। परफेक्शन आईएएस अपने quality एजुकेशन के लिए जाना जाता है।

बेसिक और आंसर राइटिंग पर दिया जाता है विशेष ध्यान
परफेक्शन आईएएस के निदेशक बताते हैं कि हमारी संस्था में बेसिक कांसेप्ट पर बहुत मेहनत की जाती है यद्दपि UPSC और BPSC जैसे बड़े एग्जाम को अगर आसानी से निकलना हो तो छात्र का बेसिक बहुत ही क्लियर होना चाहिए, इस चीज को मद्देनजर रखते हुए हमारे संस्थान में बेसिक पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

हर एक सब्जेक्ट पर दिया जाता है पर्याप्त समय
संस्था के प्रधान निदेशक रौशन प्रिय कहते हैं कि परफेक्शन आईएएस में हर एक सब्जेक्ट पर ध्यान दिया जाता है। हर साल बदलते हुए पैटर्न को टैकल करने से लेकर नेगेटिव पर नियंत्रण का ध्यान किस प्रकार रखा जाय इस संदर्भ में छात्रों को विशेष सलाह दी जाती है। mains एग्जाम में आंसर राइटिंग स्किल से लेकर विभिन्न मेंस analyser मैगज़ीन से छात्रों के ऊपर विशेष ध्यान दिया जाता है। संस्था के निदेशक चंदन प्रिय ने कहा कि छात्रों को अपडेटेड मटेरियल के साथ साथ करंट अफेयर्स की विशेष मटेरियल उपलब्ध कराते रहता संस्था का मुख्य ध्येय है।
