पटनाः चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को आज जमानत मिल गई है। एक तरफ पटना में आज आरजेडी की ओर से इफ्तार और दूसरी ओर लालू की जमानत से खुशी दोगुनी हो गई है। लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने पिता के आने पर अलग अंदाज में ट्वीट किया है।
पिछड़ों को अधिकार दिलाकर सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत करने वाले मसीहा को आज हाईकोर्ट ने बेल दिया।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 22, 2022
एक बार फिर से स्वागत है बड़े साहब🙏#बधाई_हो_बिहार
तेज प्रताप ने कहा कि लगातार पूजा अर्चना की गई है जिसका फल मिला है। आज आरजेडी की ओर से इफ्तार है ऐसे में उन्होंने कहा कि सबको आमंत्रण दिया गया है। बेल भी हो गया है और इफ्तार भी है तो इसमें सब लोग शामिल हों। पटना कब आएंगे इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि जो आगे की प्रक्रिया है वो होगी. बेल तो मिल गया है। उन्होंने आगे कहा कि हम हर धर्म को मानने वाले हैं। इसलिए सबको न्योता भेजा है। दोस्तों को भी भेजा है। पॉलिटिकल जो लोग है उन्हें भी भेजा है। हालांकि आना और नहीं आना अलग बात है।
पांच साल की मिली थी सजा
बता दें कि झारखंड स्थित डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को पांच साल की सजा मिली है। उन्हें आज झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। मामला डोरंडा ट्रेजरी मामले से संबंधित है जिसमें उन्हें 21 फरवरी को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। आज बेल मिलने के बाद आरजेडी में खुशी है।