किसी ने सच ही कहा है कि प्यार किसी सरहद को नहीं मानता. वहीं एक फिल्म का गाना है‘सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई’. ऐसा ही एक मामला बिहार से आया है. जहां फ्रांसीसी युवती ने बोधगया के कटोरवा के रहने वाले युवक से शादी की. बोधगया के होटल में हिंदू रीति-रिवाज के तहत दोनों की धूमधाम से शादी हुई. इस मौके पर देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन को देखने बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

कटोरवा व बोधगया के लोगों के मुताबिक रोहित कुमार टूरिस्ट गाइड का काम करता है. चार वर्ष पहले ही फ्रांसीसी युवती का दिल रोहित पर आ गया. रोहित को भी फ्रांसीसी युवती से प्यार हो गया था. दोनों का प्यार इतना आगे बढ़ गया कि कुछ ही दिनों बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया. हालांकि इसके कुछ महीने बाद फ्रांसीसी युवती अपने घर को लौट गई थी. फिर कुछ समय बाद वह लौट आई और कुछ महीने बोधगया में रहने के बाद वह अपने देश लौट गई. इस बीच कोरोना के कारण दोनों की मुलाकात नहीं हो पा रही थी.
भले भी कोरोना ने दोनों को एक साथ मिलने पर ब्रेक लगा दिया हो लेकिन दोनों का प्यार इंटरनेट की बदौलत गहराता ही चला गया. दोनों एक दूसरे से वीडियो कॉल कर अपने सुख-दुख की बातें किया करते थे. फिर जैसे ही कोरोना का प्रकोप खत्म हुआ और लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने लगे तो युवती फिर से बोधगया पहुंच गई. उसके आते ही शादी की तैयारी शुरू हुई और परिवार की सहमति से रोहित ने फ्रांसीसी युवती से शादी रचा ली. इस शादी से रोहित के परिवार वाले भी खुश हैं.

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दर्जनों विदेशी युवतियों से पूर्व में भी बोधगया के युवकों ने शादी रचाई है. सिर्फ बोधगया ही नहीं बिहार के अन्य जिलों के युवकों ने विदेश युवती से शादी रचाई है. कुछ महीने पहले ही फ्रांस की शर्लिन ने मुंगेर के रणवीर कुमार ने शादी की है. दूल्हा रणवीर कुमार ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौरा मस्जिद गली का रहने वाला है. रणवीर ने चेन्नई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. फिर उसके बाद फ्रांस चला गया. फ्रांस में 2015 में पढ़ाई के दौरान रणवीर कुमार की शार्लिन से मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों एक दूसरे को दिल बैठे. रणवीर के कॉलेज के पास ही शार्लिन लिसा ग्राफिक्स कॉलेज में ग्राफिक्स डिजाइनर की पढ़ाई कर रही थी. दोनों का कॉलेज कैंपस आसपास ही था. इसी दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए.