दारोगा की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ चुका है। इस परीक्षा में बिहार के खगड़िया गोगरी के कई छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। वहीं कटिहार में चाय बेचने वाले के बेटे ने परीक्षा पास की है। बता दें कि अधिकांश सफल परीक्षार्थी साधारण परिवार से हैं।

दरोगा भर्ती परीक्षा के रिजल्ट निकलने के बाद मनिहारी में भी कई घरों में खुशी की लहर दौड़ी है। प्रकृति की मार व कटाव की दंश झेलते परिवार के बच्चे अपने मेहनत के बल पर दारोगा की परीक्षा में पास किए हैं। दारोगा बनने वालों में चाय बेचने वाले कैलाश सिंह का पुत्र सुखराज है तो दूसरी तरफ मनिहारी के मेदनीपुर निवासी अरविंद कुमार मोआर व अमिता मौआर के पुत्र अम्बुज नारायण ने भी इस परीक्षा में सफलता पाई है।

इनके पास होने पर स्वजन द्विजेंद्र मौआर, चुन्नू मौआर, प्रकाश मौआर सहित करण मानस, निवर्तमान वार्ड पार्षद गुलाब चौधरी ने अंबुज के घर पहुंच कर मुंह मीठा कराकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अम्बुज ने कहा कि यह बड़े पापा,पापा,मम्मी,चाचा व परिजनों से मिले प्रेरणा से इस मुकाम को हासिल किया।