मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी गुरुवार को बक्सर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. सीएम नीतीश कुमार ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इसकी आधारशिला रखी. दरअसल ब्रहमेश्वरनाथ मंदिर का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब 9 करोड़ की राशि से बनने वाले कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस समारोह में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद समेत कई लोग शामिल हुए.

शिलान्यास के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने केन्द्र सरकार से बक्सर सटे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर धाम करने की सिफारिश की. सीएम ने ऐलान किया कि केन्द्र सरकार से सिफारिश की गई कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर धाम किया जाए. सीएम नीतीश ने कहा कि बाबा ब्रहमेश्वर मंदिर शिव की काफी प्रचीन मंदिर है. इसलिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है.

नीतीश कुमार ने कहा कि ब्रहमेश्वर धाम में भव्य मेन गेट और बाउंड्री का निर्माण होगा. यहां के तालाब किनारे घाट और पर्यटकों के लिए कई तरह सुविधाए यानी चेंजिग रूम आदि का निर्माण किया जाएगा. वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि उन्हें खुशी है कि राज्य के प्राचीन मंदिरों के सौन्दर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर कई तरह के इंतजाम किया जा रहे हैं. इस कड़ी में राज्य के 295 मंदिरों में बाउंड्री का काम पूरा हो चुका है.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री आवास से ही बक्सर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. पर्यटन विभाग की ओर से बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. बक्सर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर काफी पुराना और प्रसिद्ध है और इसके विकास को लेकर लंबे समय से मांग भी हो रही थी. ब्रह्मा जी द्वारा स्थापित अति प्राचीन शिवलिंग ‘बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ जी’ का चर्चित तीर्थ स्थल भगवान शंकर के प्रधान तीर्थो में इनकी गणना अनेकों पुराणों में मिलता है.