Raipur, Chhattisgarh: यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाले सभी छात्र और छात्राओं की आशा होती है कि, वो IAS या IPS बनकर देश की सेवा करे और अपने परिवार के लोगो का और समाज का नाम रौशन करे। यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती हैं। इसकी तैयारी करने वाले स्टूडेंट अगर ब अच्छे होते हैं, तो हीं उन्हें यूपीएससी में उतीर्ण होने की अधिक सम्भावना होती है।

इस सबके विपरीत आज हम बात करेंगे, एक ऐसे IAS अधिकारी की, जिन्होनें 10वीं में 3rd डिवीजन से मात्र 44 % नम्बर प्राप्त किये थे। इसके बाद से उन्होनें अपनी आगे की पढ़ाई मेहनत और लगन से की और अन्ततः उन्होंने IAS बनकर अपना सपना हासिल किया।

कौन है वह IAS अफसर

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan), जो कि मूल रूप से बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले के केवटा गांव क में रहते हैं। फिलहाल IAS अवनीश शरण (Awnish Sharan) छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के एक आईएएस अधिकारी के रूप मे अपनी सेवा दे रहे हैं।

पढ़ाई के दौरान अच्छा नहीं था परफॉरमेंस

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awnish Sharan) का पढ़ाई के दौरान अच्छा परफॉरमेंस बिल्कुल भी नही था। वे कक्षा 10 में 44% अंक, कक्षा 12 में 65% अंक और ग्रेजुएशन में 60.07 % अंक ही हासिल किए थे। इस बात का खुलासा खुद IAS अवनीश शरण ने किया है। स्कूल और कॉलेज में अच्छे अंक नहीं मिलने के बावजूद भी उन्होनें अपने मेहनत ओर लगन सफलता हासिल की है।

आईएएस अवनीश शरण की तरह कुछ स्टूडेंट्स पढ़ाई करना पसंद नहीं करते हैं इसके पीछे तर्क देते हुए स्टूडेंट्स आईएएस अवनीश शरण के सफलता कि स्टोरी बताते हैं। आईएएस बनने की इच्छा रखने वाले स्टुडेंट के लिए आईएएस अवनीश शरण का संदेश है कि, वो पूरे मन से पढ़ाई करे जिस से वो सफलता प्राप्त कर सके।

कम मार्क्स के बावजूद भी सकारात्मकता और मेहनत के दम पर हासिल की मुकाम

एक लड़के ने क्लास 10th में 44.5 % मार्क्स हासिल किए। 12th में उसे 65 % मार्क्स मिले। ग्रेजुएशन में उसके 60.7 % मार्क्स थे। फिर सकारात्मकता, कड़ी मेहनत और आत्मबल के दम पर वह आईएएस अधिकारी बना। यह पोस्ट आज कल वायरल हो रह है।

असल में यह पोस्ट IAS अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) के बारे में हीं लिखी गयी है। इस पोस्ट के बारे में बात करते हुए आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इसको सही बताते हुए अपनी सफ़लता के पीछे अपनी सकारात्मक सोच का जिक्र किया।

यूपीएससी में 77वें रैंक के साथ हुए सफल

पढ़ाई में अच्छे मार्क्स नहीं लाने वाले आईएएस अवनीश शरण ने UPSC जैसे कठिन एग्जाम में 77 वी रैंक लाए थे। उनकी यह कामयाबी यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र और छात्राओं के लिए एक मजबूत हौसला की वजह होगी, कि जिस स्टूडेंट ने 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन में बहुत कम मार्क्स लाएं वो भी अपना लक्ष्य पा सकते है।

लोगों के बीच खुब लोकप्रिय हैं, आईएएस अधिकारी अवनीश शरण

IAS अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) अपने शाँत और स्वभाव के लिए जाने जातें हैं। सबसे पहले वह उन दिनों वायरल हुए थे, जब उन्होंने सबसे पहले 2017 में अपनी बेटी वेदिका का एडमिशन किसी प्राइवेड स्कूल में नहीं किए बल्कि एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में करा दिए थे। तब से IAS अवनीश शरण लोगो के रोल मॉडल बने हैं, वह खुद भी लोगों को जिंदगी की सादगी सी राह पर चलने के लिए गाइड करते हैं तथा सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए सही सलाह देने का काम करते हैं।

भारत के टॉप 10 आईएएस अधिकारी के लिस्ट में हैं शामिल

अपने बेहतर काम को लेकर हमेशा चर्चे में रहने वाले आईएएस अवनीश शरण ( IAS Awanish Sharan) देश के टॉप 10 IAS के सूची में शामिल हैं। रेटिंग एजेंसी बेटर इंडिया ने देश में अच्छा कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ टॉप 10 आईएएस (IAS) अधिकारियों की सूची जारी की। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आईएएस अवनीश शरण 5वे नंबर पर हैं।

अपने मेहनत के बदौलत कामयाबी हासिल करने वाले आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) का अभी तक जहां भी काम करने गए हैं, वहां उन्होनें अपने काम के बदौलत सिर्फ ओर सिर्फ वाहवाही लूटी है। उनकी जहां भी पोस्टिंग होती है, वे वहां के लोगों के लिए एक मिसाल बन जाते हैं।