पटना से बिहटा एयरपोर्ट जाना और भी आसान होने वाला है. क्यूँकी दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण का रास्ता साफ़ हो गया है. भूमि अर्जन से जुड़े सभी अड़चन दूर हो गए हैं. इसके लिए जिन किसानों से जमीन का अधिग्रहण किया गया है उन्हें सितंबर महीने से मुआवजा दिया जाएगा. मुआवज़ा भुगतान के लिए बिहार सरकार 456 करोड़ खर्च करेगी.

आपको बताते चलें कि दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड बनाने का काम NHAI करेगी. इसके लिए NHAI ने टेंडर भी जारी कर दिया है. एलिवेटेड रोड का निर्माण दानापुर स्टेशन के पूरब खगौल आरओबी से बिहटा तक होगा जिसकी कुल लंबाई 21 किलोमीटर रहने वाली है.

जानकारी के मुताबिक अगले साल से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. लक्ष्य के अनुसार इसे ढाई साल में पूरा करना है. इसके तहत पटना के दीघा-एम्स एलिवेटेड यानी दानापुर स्टेशन के पूरब खगौल आरओबी से बिहटा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. इसमें कुल 3737.51 करोड़ रुपये लागत आएगी. जानकारी के मुताबिक करीब 25.08 किमी लंबे दानापुर-बिहटा-कोईलवर फाेरलेन हाइवे बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया है. निर्माण एजेंसी ही अगले 10 सालों तक इस रोड के मेंटेनेंस का काम भी करेगी.

आपको बताते चलें कि एलिवेटेड रोड के रास्ते में आने वाले भूमि के लिए किसानो को मुआवजा देने का एलान किया गया है जिसके तहत जिला भू-अर्जन कार्यालय ने नेउरा, उसरीखुर्द, खेदलपुरा, पैनाठी, कोठियां, पतसा मौजा के 150 किसानों को मुआवजा लेने के लिए नोटिस जारी किया है. इसके लिए किसानों को आवेदन के साथ जमीन का दस्तावेज, वंशावली और बैंक अकाउंट देना हाेगा जिसकी जांच के बाद ही मुआवजा भुगतान होगा. आपको बता दें कि इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से पटना को बिहटा एयरपोर्ट से सीधा और तेज कनेक्टिविटी मिलेगी. वहीं, इसके निर्माण से पटना से बक्सर होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक पहुंचना भी आसान होगा.