बिहार में नई सरकार बन गई है। नए लोग आए हैं। उनकी सोच भी नई है। जिस वजह से युवाओं को उम्मीद है कि उन्हें आगे जाकर रोजगार जरूर मिलने वाला है। उसके साथ ही जो छोटे कारोबारी है । उन्हें भी उम्मीद है कि सरकार जल्द उनके हक में भी कोई फ़ैसला लेगी। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने चेंबर सभागार में 65वीं सालगिरह आम सभा का आयोजन किया था। जहां पर छोटे कारोबारियों को लेकर कई तरह की बातें की गई। साथ ही उन्हें किस तरह से सुविधा दी जाए। इसके बारे में भी बताया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सभा में कारोबारियों ने व्यवसाय और उद्योग से संबंधित समस्याएं रखीं, जिनमें किसी वजह से उद्योग नहीं चला सकने वाले व्यवसासियों से बियाडा की जमीन रिटर्न लेने, जलजमाव और बिजली की समस्याएं महत्वपूर्ण थी। व्यवसायियों ने नगर निगम के द्वारा ट्रेड लाइसेंस की वसूली करने की बात प्रमुखता से उठाई। वहीं कई व्यवसायियों ने आई हॉस्पिटल खोलने की मांग की।

इस सभा में बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने भी शिरकत की थी, जहां उन्होंने छोटे व्यवसाय को जो दिक्कतें हुई है। उस पर संपूर्ण जानकारी और उसके हल के बारे में बताएं। उन्होंने कहा बियाडा से जुड़े हुए मामलों का निपटारा शीघ्र किया जाएगा। बिहार में भूमि बैंक बनाया जा रहा है, जिससे बाहर के कारोबारी यहां आकर अपना बिजनेस करेंगे। सरकार के पास मार्च माह तक 10 हजार एकड़ जमीन को भूमि बैंक बनाएगी. इससे उद्यमियों को काफी सहूलियत होगी।