औरंगबाद और हरिहरगंज के लोगों को भी फोरलेन सड़क का बड़ा तोहफा मिलने वाला है. बहुत ही जल्द इस सड़क के डीपीआर भी तैयार कर लिया जाएगा. बिहार सरकार लगातार बिहार में सड़कों की कनेक्टिविटी को बेहतर कर रही है. बिहार के हर जिलों की बीच की दुरी आपस में कम करने के लिए निरंतर सड़कों को विकास किया जा रहा है. वहीं केंद्र सरकार के प्रयास से बिहार से होकर गुजरने वाले राजमार्गों की संख्या में भी लगातार वृद्धि किया जा रहा है. जिसके कारण बिहार से सड़क मार्ग होते हुए दूसरे राज्य पहुंचना अब पहले के मुकाबले के काफी बेहतर हो गया है. बिहार में सड़कों की दशा में सुधार के दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है.

जिसके तहत पटना से औरंगाबाद होते हुए हरिहरगंज जाने वाली मुख्य पथ का फोरलेन सड़क के रूप में निर्माण होगा. सांसद सुनील कुमार सिंह की माने तो पटना-औरंगबाद-हरिहरगंज को मुख्य सड़क को फोरलेन सड़क बनाने को लेकर उन्होंने परिवहन एवं राजमर्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है. केंद्रीय मंत्री ने इस सड़क को फोरलेन बनाने का आश्वासन दिया है.सांसद के अनुसार केंद्रीय मंत्री के तरफ से इस मामले में सकारात्मक जवाब मिला है. उन्होंने यह बाताया है कि केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के अनुसार अगले 3-4 महीने में इस फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए इसके प्रोजेक्ट रिपोर्ट को डिटेल(Detail Project Report-DPR) से तैयार किया जायेगा. इस DPR के तैयार होने के बाद उक्त मार्ग पर फोरलेन सड़क बनाने को मंजूरी मिलेगी.

इसके साथ ही उन्होंने उत्तर कोयल नहर के सौंदर्यीकरण को लेकर यह कहा कि इस काम में लगभग 3 हजार 42 कोरोड़ 27 लाख रुपये की लागत आएगी. उन्होंने यह भी बताया बिहार सरकार ने उनकी इस मांग को मानते नहर के बिहार क्षेत्र में पक्कीकरण को मंजूरी दे दी है. इसलिए अब बहुत तेजी से नहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. वहीं जल्द ही इसके निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.