हिंदू धर्म व शास्त्रों के मुताबिक सप्ताह के 7 दिन अलग-अलग भगवान को समर्पित हैं और (Wednesday Puja) आज यानि बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित किया गया है. इस दिन पूरे विधि-विधान से गणेश जी का पूजन किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार किसी भी पूजा व शुभ काम से पहले गणेश जी (Ganesh Ji Puja Vidhi) का पूजन करना अनिवार्य है तभी वह कार्य सफल माना जाता है. आज दशहरा यानि विजयादशमी का भी पर्व है जो कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन रावण दहन किया जाता है और बुधवार के दिन पड़ने की वजह से पहले भगवान गणेश जी का पूजन करने के बाद फिर दशहरा पूजना बेहद ही शुभ होता है.

इसके अलावा भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए यदि आज के दिन कुछ उपाय अपनाएं जाएं तो जीवन में हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. यदि आप आर्थिक व शारीरिक कष्ट झेल रहे हैं तो बुधवार के दिन नियमानुसार गणेश जी का पूजन अवश्य करें. ध्यान रखें गणेश भगवान को पीला रंग अतिप्रिय है और इस दिन पूजा करते समय उन्हें पीले रंग के पुष्प अर्पित करने चाहिए.

जरूर करें ये एक काम
यदि आप अपने जीवन में कुछ समस्याओं को सामना कर रहे हैं तो आज यानि बुधवार के दिन गाय को हरा चारा अवश्य खिलाएं. कहा जाता है कि गाय में 36 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और इसलिए गाय की सेवा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इसलिए कोशिश करें अपने आस-पास किसी गाय को चारा खिलाएं. यदि संभव हो तो कि गौशाला में जाकर चारा खिलाएं.