पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। 24 सीटों पर हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 13 सीटों पर जीत हासिल हुई, जिसमें बीजेपी को 7 सीटों पर जीत मिली, तो वहीं, जेडीयी 5 सीटों पर चुनाव जीत पाई। एक सीट लोजपा पारस के खाते में गई। पिछली बार विधान परिषद की 24 सीटों में 21 सीटों पर एनडीए का कब्जा था। इस बार एनडीए को 13 सीटों का नुकसान हुआ है, लेकिन बीजेपी नेता एनडीए के परफॉर्मेंस से संतुष्ट हैं।

”कई सीटों पर थोड़े अलग नतीजे आए हैं. जब हम लोकसभा चुनाव भी लड़ते हैं तो 542 सीट थोड़े ही जीतते हैं, 300 से ऊपर जीते. विधानसभा चुनाव जीते तो सरकार बनाई. बिहार में लोकसभा चुनाव में लहर में भी हम लोग हार गए. वैसे ही इस चुनाव में भी कुछ सीटें उम्मीद के मुताबिक नहीं आई हैं. बीजेपी ने बढ़िया परफॉर्म किया है कुछ सीटें हम लोग हारे हैं, उसकी समीक्षा करेंगे.”- शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

”विधान परिषद चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) में बेहतर परफॉर्म किया है। हम राजद से काफी आगे हैं, इसलिए पहले हम ज्यादा सीटों पर हम लड़े थे, इसलिए हमारे अधिक उम्मीदवार जीते थे। इस बार हम 12 सीटों पर चुनाव लड़े थे, जिसमें 7 पर जीत हासिल हुई है.”- मंगल पांडे, मंत्री, बिहार सरकार

बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों का रिजल्ट (Result of 24 seats of Bihar Legislative Council) एनडीए के लिए एक तरह से झटका है। बीजेपी ने 12 सीटों पर, जेडीयू ने 11 सीटों पर और एक सीट पर पशुपति पारस के लोजपा ने चुनाव लड़ा था। 21 सीटिंग सीट एनडीए की थी, लेकिन आरजेडी ने सीटिंग सीट में सेंधमारी की है। बीजेपी ने 7, जेडीयू ने 5, आरजेडी ने 6, कांग्रेस और रालोजपा(पारस) ने 1-1 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।