पटना. बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. 35 IAS और 26 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. इसके साथ ही 15 जिलों के डीएम बदले गए हैं. इनमें से 8 जिलों के डीएम आपस में बदले गए हैं और नौ जिलों के एसपी, सिटी एसपी और एसएसपी का ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसफर लिस्ट में सबसे चर्चित नाम जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी और दामाद का है.

आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह को सहरसा के SP पद से हटाकर BMP-2 डेहरी ऑन सोन का कमांडेंट बनाया गया है. वहीं, दामाद सुहर्ष भगत को पूर्णिया के डीएम से हटाकर औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है. पूर्णिया, कटिहार, मोतिहारी, सीवान, बक्सर, औरंगाबाद, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, शिवहर, अरवल, पश्चिम और पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी का ट्रांसफर किया गया है.

जानिए IAS अधिकारी कहां थे और अब कहां गए

शीर्षत कपिल अशोक-  पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी थे, अब महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं, पटना

सौरभ जौरवाल- औरंगाबाद के जिलाधिकारी थे, अब पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी

सुहर्ष भगत- पूर्णिया के जिलाधिकारी, अबऔरंगाबाद के जिलाधिकारी

कुंदन कुमार- पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी थे, अब पूर्णिया के जिलाधिकारी

दिनेश कुमार राय- संयुक्त सचिव, गृह विभाग थे, अब पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी

राम शंकर- संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन थे, अब शिवहर के जिलाधिकारी

अरुण कुमार ठाकुर- निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण थे, अब संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग

आलोक रंजन घोष- खगड़िया के जिलाधिकारी थे, अब निदेशक, कृषि विभाग, पटना

उदयन मिश्रा- कटिहार के जिलाधिकारी थे, अब निदेशक, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पटना

राजेश मीणा- सारण के जिलाधिकारी थे, अब निबंधक, सहयोग समितियां, पटना

नवदीप शुक्ला- कैमूर के जिलाधिकारी थे, अब निदेशक, पशुपालन विभाग, पटना

आनंद शर्मा सहरसा के जिलाधिकारी थे, अब निदेशक, पंचायती राज, पटना

आदित्य प्रकाश-निदेशक, कृषि विभाग थे, अब अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग

अमित पांडेय- सीवान के जिलाधिकारी थे, अब खगड़िया के जिलाधिकारी

श्याम बिहारी मीणा- मधेपुरा के जिलाधिकारी थे, अब निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, पटना

अमन समीर- बक्सर के जिलाधिकारी थे, अब सारण के जिलाधिकारी

सावन कुमार- शेखपुरा के जिलाधिकारी थे, अब कैमूर के जिलाधिकारी

जे. प्रियदर्शिनी- अरवल की जिलाधिकारी थे, अब शेखपुरा की जिलाधिकारी

वर्षा सिंह- संयुक्त सचिव, भवन निर्माण थीं, अब अरवल की जिलाधिकारी

मुकुल कुमार गुप्ता- शिवहर की जिलाधिकारी थे, अब सीवान के जिलाधिकारी

रवि प्रकाश- निदेशक, प्राथमिक शिक्षा थे, अब कटिहार के जिलाधिकारी

अंशुल अग्रवाल- संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग थे, अब बक्सर के जिलाधिकारी

विजय प्रकाश मीणा- निदेशक, पशुपालन विभाग थे, अब जिलाधिकारी, मधेपुरा

वैभव चौधरी- निदेशक, विज्ञान एवं प्रावैधिकी थे, अब सहरसा के जिलाधिकारी

अलंकृता पांडे- पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, अब संयुक्त संचिव, स्वास्थ्य विभाग

सुमित कुमार- अनुमंडल पदाधिकारी, महनार थे, अब सारण के नगर आयुक्त

यतेंद्र पाल- अनुमंडल पदाधिकारी, मुंगेर थे, अब रोहतास के नगर आयुक्त

IPS अफसरों के तबादले बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के भी 26 अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है. इसके अनुसार, पुष्कर आनंद, अवकाश कुमार, मनोज कुमार तिवारी, डी अमरकेश के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह की बेटी लिपि सिंह का नाम भी शामिल है.

2009 बैच के आईपीएस पुष्कर आनंद अब तक पटना में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) 16 के समादेष्टा (कमांडेंट) थे. अब उनको बोधगया में BSAP-3 का कमांडेंट बनाते हुए BSAP-17 का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2010 बैच के आईपीएस हिमांशु शंकर त्रिवेदी को BSAP-11 जमुई का कमांडेंट बनाया गया है.

इसी तरह आईपीएस तौहिद परवेज मुजफ्फरपुर BSAP-6 के कमांडेंट का कार्यभार लेंगे. पटना के ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार आपात अनुक्रिया एवं सहयोग प्रणाली (ERSS) के पुलिस अधीक्षक के रूप में पटना में ही सेवा देंगे. सीतामढ़ी के एसपी 2011 बैच के हर किशोर राय पटना में BSAP-16 के कमांडेंट के अलावा BSAP-14 का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे.

दरभंगा के सीनियर एसपी अवकाश कुमार को दरभंगा में अपने पद के साथ BSAP-13 का अतिरिक्त प्रभार भी संभालना होगा. सुपौल में BSAP-12 के कमांडेंट के साथ ही BSAP-15 का अतिरिक्त प्रभार देख रहे 2012 बैच के आईपीएस रवि रंजन कुमार को वैशाली का एसपी बनाया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) के पद से 2012 बैच के आईपीएस रमण कुमार चौधरी को ट्रांसफर करते हुए जमालपुर में रेल एसपी के साथ BSAP-9 के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

BSAP-8 बेगूसराय के कमांडेंट के अलावा BSAP-19 बेगूसराय के अतिरिक्त प्रभार को देख रहे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी का एसपी बनाया गया है. सुपौल के एसपी डी अमरकेश, ब पश्चिम चंपारण के एसपी के रूप में बेतिया में पदस्थापित होंगे. वैशाली के एसपी 2013 बैच के मनीष अपराध अनुसंधान विभाग बिहार में सेवा देंगे. पश्चिम चंपारण के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सहरसा में एसपी लिपि सिंह की जगह लेंगे. लिपि सिंह को सहरसा से हटा कर BSAP-2 के कमांडेंट के रूप में डिहरी में पदस्थापित किया गया.

BSAP-6 मुजफ्फरपुर के कमांडेंट और 2013 बैच के आईपीएस विशाल शर्मा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) के रूप में पटना बुलाया गया है. गया के सिटी एसपी के अलावा BSAP-3 व BSAP-17 बोधगया के कमांडेंट आईपीएस अशोक कुमार प्रसाद को BSAP-12 सुपौल का कमांडेंट बनाते हुए BSAP-15 का भी प्रभार दिया गया.

BSAP-2 डिहरी के कमांडेंट के साथ BSAP (महिला) का प्रभार संभाल रहे आईपीएस हृदय कांत को बेगूसराय में BSAP-8 के कमांडेंट के साथ BSAP-19 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. BSAP-13 दरभंगा के कमांडेंट शैशव यादव को एसपी सुपौल की जिम्मेदारी दी गई है. रोहतास जिले के एसपी विनीत कुमार को सासाराम में ही BSAP (महिला) के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. रोहतास जिले में ही डिहरी डीएसपी की भूमिका देख रहीं नवजोत सिमी को प्रोन्नत कर अपराध अनुसंधान विभाग पटना में बतौर एसपी भेजा गया.

BSAP-15 सुपौल के सहायक समादेष्टा पूरण कुमार झा को प्रोमोशन देते हुए पटना का एसपी ट्रैफिक बनाया गया. पटना सिटी के डीएसपी अमित रंजन को सिटी एसपी बनाया गया. आरा सदर के डीएसपी हिमांशु को गया का सिटी एसपी बनाया गया. बाढ़ पटना के डीएसपी अरविंद प्रताप सिंह को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया.

गया में विधि व्यवस्था के सहायक पुलिस अधीक्षक की भूमिका देख रहे भारत सोनी को बाढ़ पटना का डीएसपी बनाया गया. चकिया मोतिहारी के डीएसपी शरथ आर एस को डीएसपी पटना सिटी की जिम्मेदारी दी गई. नवादा रजौली के डीएसपी विक्रम सिहाग को फुलवारीशरीफ पटना का डीएसपी बनाया गया.