आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद गेट पर जाकर सीएम नीतीश की अगवानी की. वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि नीतीश कुमार सीएम हाउस से पैदल चलकर राबड़ी आवास पहुंचे. राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव समेत पूरे परिवार की ओर बेहद ही गर्मजोशी से सीएम का स्वागत किया गया. जिसके बाद से सियासी अटकलें भी तेज हो गई है. ये महज इत्तेफाक तो नहीं हो सकता है 4 साल बाद सीएम नीतीश अचानक लालू-राबड़ी आवास पहुंच जाए.

नीतीश कुमार इससे पहले 2017 में 10 सर्कुलर रोड की इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे. जिसका आयोजन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया था. आज नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर संकेत तो दिए हैं कि बिहार की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है. सीएम नीतीश जिस अंदाज से राबड़ी आवास पहुंचे और तेजस्वी-तेजप्रताप से बात करते दिखें. उससे बीजेपी की बैचेनी बढ़ना लाजिमी है. महागठबंधन से अलग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार राबड़ी आवास पहुंचे हैं.

4 साल के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार 10 सर्कुलर रोड की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. 4 साल पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने खुद सीएम नीतीश की मेजबानी की थी जबकि इस बार तेजस्वी यादव ने खुद सीएम की मेजबानी की. इस आयोजन में सीएम नीतीश कुमार के साथ पूरा लालू परिवार मौजूद रहा. हालांकि राजद सुप्रीमो की कमी जरुर खली है. लेकिन अच्छी बात यह रही कि लालू प्रसाद यादव को आज ही झारखंड हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गयी. जिसके बाद लालू परिवार के लिए यह आयोजन बेहद खास रहा.

इससे पहले राबड़ी आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सीएम आवास से पैदल ही पहुंच गये.दरअसल पटना में नीतीश कुमार जहां रहते हैं, वहां से चंद कदमों पर लालू-राबड़ी का आवास है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 4 साल बाद लालू-राबड़ी के घर पहुंचे हैं. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार तेजप्रताप यादव की शादी में मिले थे. महागठबंधन में टूट के बाद सीएम नीतीश और लालू यादव की राह अलग हो गई है. पटना में RJD की दावत ए इफ्तार में तमाम पार्टियों के नेता और मंत्री शिरकत करने पहुंचे, कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, सांसद अखिलेश सिंह, मंत्री शाहनवाज समेत कई नेताओं ने तेजस्वी यादव की दावत में शिरकत की.

बता दें सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेता तेजस्वी यादव की दावत में शामिल हुए. जिसको लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सबलोग बहुत खुश हैं. आज पिताजी का बेल हुआ है हमने प्रार्थना की थी. बहुत सारे लोगों ने दुआ की थी. महादेव ने प्रार्थना को सुन लिया. हमारा न्याय यात्रा सफल हो गया. नीतीश कुमार आए, कैसे देखते हैं. इस सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि पहले ये बताइए आप कैसे देखते हैं. वहीं साथ आने को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि देखिए आ रहे हैं कि नहीं आ रहे. वह बाद की बात है. अभी तो फ़िलहाल मेहमान हैं हमारे उनका सम्मान किया गया. वहीं तेजप्रताप ने यह भी कहा कि चाचा और भतीजा के बीच का बात हम नहीं बताएंगे।