पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने शनिवार को कहा कि जदयू के मार्गदर्शक नीतीश कुमार देश के सच्चे समाजवादी नेता हैं। उनके मार्गदर्शन में जदयू महात्मा गांधी, डा. भीमराव आंबेडकर, जेपी, लोहिया व कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांत पर काम करता रहा है। अपने आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात के क्रम में उन्होंने यह बात कही। कुछ दिन पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने परिवारवाद से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाजवादी नेता बताया था। 

आरसीपी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी हैं। उनके बल पर ही पार्टी का संगठनात्मक विकास होता है। जदयू में कार्यकर्ताओं को शुरू से ही बड़ा सम्मान दिया जाता रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 16 वर्षों के शासनकाल में बिहार के हर क्षेत्र में समावेशी विकास हुआ है। विकास का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचा है। आधारभूत संरचना के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है। सड़क, बिजली, नल का जल, स्कूल और अस्पताल निर्माण से जुड़ी योजनाओं पर खूब काम हुआ है। जदयू कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें। मुलाकात के दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, शिक्षाविद कन्हैया सिंह, जदयू नेता बिशन कुमार बिट्टा प्रवीण चंद्रवंशी व संतोष मेहता आदि मौजूद थे।

पीएम मोदी ने नीतीश को बताया था सच्चा समाजवादी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बिहार सीएम नीतीश कुमार का परिवार कभी राजनीतिक मंचों पर नहीं दिखाई दिया। सीएम नीतीश के परिवार के कोई सदस्य राजनीति में नहीं हैं। उन्होंने समाजवादी नेताओं राम मनोहर लोहिया और जार्ज फर्नांडीस का भी जिक्र किया और सवाल किया।  क्या इन्होंने कभी अपने परिवार को बढ़ावा दिया? उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि वे भी एक समाजवादी नेता हैं।