पटना. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी। इस कार्यक्रम में अन्‍य दिग्‍गज नेताओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लखनऊ पहुंचे थे।मंच पर जब प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्‍यमंत्री मिले तो दोनों ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया। पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच मुलाकात की एक तस्‍वीर को लेकर विपक्षी दलों की ओर से बयान आए हैं। अब जनता दल यूनाइटेड के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्षी पार्टियों के हमले का करारा जवाब दिया है। कुशवाहा ने खासतौर पर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी पर निशाना साधा है। JDU नेता ने कहा कि उनके (राबड़ी देवी) परिवार में बहुओं की कैसी दुर्गति होती है, सभी जानते हैं।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए अभिवादन पर बिहार में विपक्षी नेता लगातार बयान दे रहे हैं। इस पर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा संभाला है। उन्‍होंने कहा, ‘क्‍या मुख्‍यमंत्री जी और हमलोगों से शिष्‍टाचार भी उन्‍हीं लोगों (राबड़ी देवी) की तरह करने की अपेक्षा करते है…अपने परिवार के लोगों को भी गाली देने का काम करें? शिष्‍टाचार के आधार पर कोई किसी को नमन करता है। क्‍या इतना शिष्‍टाचार भी न रहे? लोग ऐसी टिप्‍पणी कर रहे हैं कि इनका भगवान ही मालिक हैं।’

राबड़ी देवी पर तीखा प्रहार

राबड़ी देवी की टिप्‍पणी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके परिवार में बहुओं की कैसी दुर्गति होती है, यह सभी जानते हैं। लोग सामान्‍य शिष्‍टाचार को भी बर्दाश्‍त नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किए गए अभिवादन पर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने तीखा तंज कसा था। उपेंद्र कुशवाहा ने उन्‍हीं के बयान पर पलटवार किया है।

मुकेश सहनी पर बोले- जो होना था हो गया

VIP प्रमुख मुकेश सहनी प्रकरण पर उपेंद्र कुशवाहा ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि जो होना था वह हो गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक ही मामले पर बार-बार बोलने की जरूरत नहीं है। मामले का पटाक्षेप हो गया है। मुकेश सहनी के नीतीश कैबिनेट से इस्‍तीफा देने के सवाल पर जदयू नेता ने कहा कि यह सिर्फ मीडिया की देन है, NDA में इसकी कोई चर्चा नहीं है। मुकेश सहनी की जदयू से उम्मीद पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जदयू से पूरे बिहार को उम्मीद है। इतना अच्छा काम हो रहा है तो सबको उमीद भी है।